JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) यूजीसी की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए सितंबर से नया सत्र प्रारंभ करने जा रहा है। प्लस टू के रिजल्ट में होने वाली देरी तथा परीक्षाओं की तिथि में फेरबदल को लेकर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जल्द ही परीक्षा बोर्ड की बैठक भी होगी। इसमें सारा निर्णय लिया जायेगा। दरअसल यूजीसी ने नया एकेडमिक कैलेंडर बनाया है। इसी के अनुसार ही केयू भी अपना एकेडमिक कैलेंडर बनायेगा।

जरूरतमंद छात्रों की फीस होगी माफ

कोल्हान यूनिवर्सिटी जरूरतमंद छात्रों की परीक्षा फीस या एडमिशन फीस माफ कर सकता है। बीपीएल परिवार या फिर वैसे छात्र जिनके पास परीक्षा शुल्क देने को राशि नहीं है या एडमिशन में दिक्कत हो रही है, उन्हें विश्वविद्यालय को फीस माफी को आवेदन देना होगा। इसके बाद एक कमेटी इन छात्रों के बारे में निर्णय लेगी।

हम छात्र हित में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। किसी प्रकार का शुल्क के भुगतान में अगर दिक्कत हो रही है तो उस पर विश्वविद्यालय विचार करेगा। सरकार के निर्देशों का भी पालन होगा।

-प्रो डॉ शुक्ला माहांती, वीसी, केयू, चाईबासा

पीजी के 12 मॉडल प्रश्न पत्र हुए अपलोड, यूजी में एक भी नहीं

कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) ने यूजी थर्ड सेमेस्टर, पीजी थर्ड एवं फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से दिशा-निर्देश दे दिया गया था। इसके बावजूद कई शिक्षक एचओडी को बाइपास करते हुए सीधे प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय को भेज दे रहे हैं। इस कारण उनके विषय का सही पता नहीं चल पा रहा है। इससे परीक्षा विभाग को परेशानी हो रही है। खासकर यह परेशानी यूजी के विषयों को लेकर हो रही है। यही कारण है कि यूजी के एक भी मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका। जबकि पीजी थर्ड सेमेस्टर के 07 तथा चौथे सेमेस्टर के 05 विषयों के प्रश्न पत्र एवं इनके उत्तर अपलोड किये गए है। इस संबंध में केयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीकेपाणि ने बताया कि मॉडल प्रश्न पत्रों के दिशा-निर्देश के अनुरूप ही अपलोड करना है। जिनकेविषय इंगित नहीं है, उन्हें फिर से कॉलेजों को भेज दिया जा रहा है। जिससे वे विश्वविद्यालय को फिर से भेज सकें।

Posted By: Inextlive