jamshedpur sports news 2024 : कृष का ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड के युवा हमेशा ही खेल जगत में अपना नाम रोशन करते आए हैं। इसी क्रम में जमशेदपुर के सोनारी निवासी कृष दुबे ने बैडमिंटन की दुनिया में अपना नाम रोशन किया। अपने दृढ़ निश्चय और परिवार के हौसले के बलबूते विगत दिनों गिरिडीह और भुवनेश्वर में अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना परचम लहरा चुके हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए किया गया है। सितंबर महीने में गया बिहार में ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। उनके बेहतर प्रदर्शन पर सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, अभिभावक स्वरूप अरुण जॉन, पुरुषोत्तम पांडेय ने उन्हें सम्मानित किया।मिशन वात्सल्य और जेजे एक्ट केो लिए प्रशिक्षण 21 से
झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य के कार्यान्वयन और जेजे एक्ट के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए राज्य से पांच लोगों को चुना गया है। इसमें शहर के चर्चित अधिवक्ता एवं सी डब्लू सी के सदस्य गुड्डू हैदर को भी चुना गया है। यह प्रशिक्षण 21 अगस्त से 23 अगस्त तक नई दिल्ली के एनआईपीसीसीडी में होगा।खुदीराम बोस को भारत रत्न देने की मांगजमशेदपुर: गंधबनिक समाज कल्याण समिति द्वारा वीर शहीद खुदीराम बोस को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारत सरकार से वीर शहीद खुदीराम बोस को भारत रत्न देने की मांग की गई। इस मौके पर अध्यक्ष पिंटू दत्ता, महासचिव अमर सेन, सचिव विकास पाल, कोषाध्यक्ष बिनोद सेन, मीडिया प्रभारी सजल दत्ता, किंकर दत्ता, दिलीप लायक, समर लायक, सुदर्शन कर, तपस मलिक, सोमनाथ सेन, संदीप सेन, पंचान सेन आदि मौजूद रहे।