एक्सआईटीई अंडर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दिखाया दम.


जमशेदपुर (ब्यूरो): एक्सआईटीई कॉलेज की ओर से आयोजित लडक़ों और लड़कियों के लिए तीन दिवसीय अंडर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में 23 टीमों ने भाग लिया। स्कूल और क्लब की पंजीकृत टीमों में से 18 ब्वॉयज और 5 गल्र्स की टीमेमं शामिल हुईं। ये टीमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आईं थीं। टूर्नामेंट के एक्शन से भरपूर शुरुआती दिन में सभी प्रारंभिक मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुए।पुरस्कार दिया गया इस टूर्नामेंट में ब्वॉयज कैटेगरी में केपीएस कदमा की टीम चैंपियन हुई। इसमें प्रथम उपविजेता टीम जमशेदपुर और द्वितीय उपविजेता टीम पूर्वी सिंहभूम हुई। इसी तरह गल्र्स कैटेगरी में भी केपीएस कदमा की टीम चैंपियन बनी। वहीं प्रथम उपविजेता जेएपी 1 और द्वितीय उपविजेता पूर्वी सिंहभूम की टीम रही। विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर अतिथि के रूप में अमलगम स्टील लिमिटेड के एचआर आरएम प्रसाद और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के जनसंपर्क अधिकारी जयकांत झा उपस्थित थे। समापन समारोह के दौरान प्रोफेसर शालू कांत, प्रिंसिपल डॉ फादर फ्रांसिस ईए एसजे, वाइस प्रिंसिपल डॉ फादर मुक्ति क्लेरेंस, प्रो शैलेश दुबे, प्रो अकिंचन जैक्सा, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, प्रो सुष्मिता चौधरी सेन, प्रो शालू कांत, नवल नारायण चौधरी, प्रो निशिहित सिंह, डॉ पार्थ, प्रिया दास, डॉ राधा महली, डॉ राजेश राणा, डॉ स्वाति सिंह आदि उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive