कोल्हान यूनिवर्सिटी के एमबीए कोर्स केयू मैट 2022 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): इस संबंध में केयू द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। एमबीए कोर्स 2022-2024 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन टेस्ट होगा। बता दें कि केयू के एमबीए कोर्स में कुल 100 सीट हैं। इनमें 50 सीट जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और 50 सीट चाईबासा स्थित यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट में है। मांगे गए है आवेदन इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। एमबीए कोर्स में नामांकन के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू के साथ ही ग्रुप डिस्कशन होगा। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। कई उम्र सीमा नहीं
खास बात यह है कि एमबीए में नामांकन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स कितनी बार भी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसमें सामान्य और ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी कोल्हान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और ओबीसी को 1000 रुपए और एससी-एसटी को 750 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। विद्यार्थी 22 मार्च से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद 24 अप्रैल की शाम 5 बजे तक आवेदन की हार्ड कॉपी निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए केयू को भेजनी होगी।

Posted By: Inextlive