फंड के लिए कम से कम बी ग्रेड जरूरी
JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के अधीन पिछले वर्ष नैक से सी-ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों को भी इस वर्ष राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का मूल्यांकन कराना होगा। यूजीसी के नए नियम के अनुसार फंड प्राप्त करने के लिए किसी भी कालेज को कम से कम बी-ग्रेड प्राप्त करना आवश्यक है। यूजीसी ने यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।
कई कॉलजों में पहली बारइस वर्ष कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा व जमशेदपुर वर्कर्स कालेज का नए सिरे से मूल्यांकन होना है। विश्वविद्यालय और कॉलेज इस दिशा में तैयार हो रहे हैं। इसके अलावा कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कालेज डिग्री कालेज पटमदा और जेकेएस कालेज मानगो का पहली बार नैक होना है। पिछले वर्ष एलबीएसएम कालेज जमशेदपुर, जीसी जैन कामर्स कॉलेज चाईबासा, मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज को नैक ने सी ग्रे¨डग किया था। ये सारे कालेज फिर से नैक की तैयारी करने लगे हैं। उन्हें हर हाल में बी ग्रेड लाना ही होगा, ताकि कालेजों को विकास संबंधी राशि यूजीसी से भी प्राप्त हो सके।
वीसी ने दिया है निर्देशबी ग्रेड मिलने पर कॉलेज अपने स्तर से दो करोड़ रुपऐ की योजनाएं बनाकर यूजीसी से राशि मांगने के हकदार हो जाएंगे। केयू के वीसी प्रोफेसर गंगाधर पंडा की ओर से सारे कालेजों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया जा चुका है। इन सारे कालेजों के लिए एक बार कार्यशाला आयोजित हो चुकी है। नए नियम को लेकर जल्द ही कार्यशाला भी आयोजित होने वाली है।
एमबीबीएस ओल्ड कोर्स का एग्जाम 22 से सत्र 2019-24 के मेडिकल छात्रों की फर्स्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस की वार्षिक परीक्षा (ओल्ड कोर्स) की परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा 08 मार्च तक चलेगी। इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में एमजीएम मेडिकल कालेज के छात्र शामिल होंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्र करीम सिटी कालेज को बनाया गया है।