कोल्हान स्टोन क्रशर एंड माइन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में साकची स्थित होटल में बैठक हुई.


जमशेदपुर (ब्यूरो): संस्था के अध्यक्ष चितरंजन दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि केके बिल्डर के विकास सिंह, लीडिंग कंस्ट्रक्शन के सोनू सिंह एवं किरण कंस्ट्रक्शन के मिन्टु सिंह उपस्थित थे। बैठक में 31 मार्च 2022 से समाप्त हो रहे लीज की अवधि को पुन: नवीनीकरण को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है


लघु खनिज नियमावली 2017 के लागू होने के पश्चात लघु खनिज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिससे छोटे-बडे पट्टाधारक एवं ग्रामीण त्रस्त हैं। इस कारण झारखंड राज्य के कोल्हान प्रमंडल में बेरोजगारी की स्थिति और बढ़ रही है। सरकार के द्वारा दो साल की अवधि का विस्तार किया गया था, जो कि 31 मार्च 2022 को समाप्त होने जा रही है। कहा कि लघु खनिज नियमावली 2004 लागू होने से न तो क्षेत्र में नीलामी प्रक्रिया चालू हो पाई है और न ही खनन पट्टा नवीनीकरण किया जा रहा है। इस मामले को लेकर 16 फरवरी को रांची में एक राज्यस्तरीय बैठक आयोजित होगी। बैठक के बाद एक मेमोरेंडम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा जाएगा। बैठक में एसोसिएशन ने राज्य सरकार से लघु खनिज नियमावली 2017 को शिथिल करते हुए लघु खनिज नियमावली 2004 को लागू करने की मांग की है। इनकी रही मौजूदगी

बैठक में एमके मेटल के तैयब खान, मनीष अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, अरविन्द ओझा, श्रीकांत मेहता, शाही आदिल, विद्याधर साहू, मनोज सिंह देव, सोमेन मंडल, पिन्टू गुप्ता, दुर्योधन गोप, प्रदीप अग्रवाल, राजेश कुमार, मोहम्मद कादिर, रशिद खान, नथानी जी एवं इसके अलावा काफी संख्या में अन्य लीज ओनर उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive