jamshedpur women's university news 2024 : स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीबीए की किरण अग्रवाल को
जमशेदपुर (ब्यूरो): इसमें सभी संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना तथा जागरूकता फैलाना है। प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को 26 जून को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीबीए की किरण अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार एमबीए की अंजलि कुमारी, तृतीय पुरस्कार बी कॉम की नियति कमल को मिला। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में बीबीए की अंजलि कुमारी गुप्ता को को प्रथम, बी कॉम की लक्ष्मी सोरेन को द्वितीय और स्वीटी कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। इनकी रही भूमिका प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में संकायाध्यक्ष एवं वाणिच्य विभाग की अध्यक्ष डॉ दीपा शरण, डॉ श्वेता प्रसाद तथा डॉ केया बनर्जी उपस्थित रहीं.आयोजन में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा एवं डॉ ग्लोरिया पूर्ति की अहम भूमिका रही।नाटक प्रतियोगिता का विजेता बना एलएफएस
एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर्स (एबीएस) जमशेदपुर चैप्टर द्वारा हाल ही में एक अनूठा कार्यक्रम 'शेक्सपियर विद अ ट्विस्टÓ आयोजित किया। यह एक लघु नाटक प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में शेक्सपियर के कार्यों की मनोरंजक और हास्यपूर्ण पुनर्व्याख्या के माध्यम से शेक्सपियर के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता की शुरुआत एबीएस जमशेदपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष शांतनु चक्रवर्ती के उद्घाटन भाषण से हुई। जमशेदपुर के 22 स्कूलों ने इस रोमांचक प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने शेक्सपियर के क्लासिक्स को मजेदार ट्विस्ट के साथ फिर से प्रस्तुत करने में अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल, द्वितीय पुरस्कार तारापोर स्कूल, एग्रिको, तृतीय पुरस्कार गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल को मिला। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार डीबीएमएस की तमन्ना बोस, बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के कार्तिक और बेस्ट ट्विस्ट का पुरस्कार लोयोला स्कूल को मिला।