धनतेरस में टू व्हीलर का मार्केट तैयार, ऑफर्स की भरमार
जमशेदपुर : दिवाली और धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार हो चुका है। धनतेरस को अब एक ही सप्ताह का समय बचा है, ऐसे में एजेंसियों ने ग्राहकों को लुभाने की तैयारी पूरी कर ली है। दो पहिया वाहन खरीदने वाले लोग प्री बुकिंग करा रहे है। ग्राहकों को नगद की खरीद पर कैशबैक और गिफ्ट दिये जा रहे हैं।
युवाओं की पहली पसंद बुलेटएनएच 33 स्थित रॉयल इनफिल्ड में इस दिवाली में कोई भी ऑफर नहीं है। इस बार कंपनी प्रति खरीद पर एक हेलमेट गिफ्ट दे रही है। धनतेरस को देखते हुए शहर के लोगों ने अब तक 30 से ज्यादा बुकिंग करा ली है। शोरूम के मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि अभी लोग बुलेट 350 को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने गाड़ी में काफी बदलाव किए हैं। माइलेज भी पहले की तुलना में बढ़ गया है। इसके चलते लोगों में बुलेट के प्रति काफी क्रेज बढ़ा है। इसे हर आयु वर्ग के लोग पसंद कर रहे है। उन्होंने बताया कि बुलेट की रीसेल वैल्यू भी आम गाडि़यों की तुलना में बहुत ज्यादा है।
ऑन रोड प्राइस बुलेट 350-1.46 लाख से 1.93 लाख क्लासिक 500-2.44 लाख से 2.55 लाख थंडरबर्ड 350-1.79 लाख से 1.92 लाखथंडरबर्ड 500-2.33 से 2.58 लाख
हिमालयन-2.20 से 2.22 लाख । स्पोर्ट बाइक में यामहा आर-15 की मांग यामहा की गाडि़यों में आर-15 को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही लोग स्कूटी सेगमेंट में यामहा फसिनों को भी पसंद कर रहे हैं। एचएच 33 स्थित यामहा शोरूम के ब्रांच मैनेजर संजीव शर्मा ने बताया कि उनके शोरूम में कंपनी की ओर से हर खरीददारी पर 1200 रुपये तक का हेलमेट या कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही हर बुकिंग पर 30 रुपये का पेट्रोल भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक कोई वाहन एक्सचेंज करना चाहता है तो इसमें उसे 3000 तक का एक्सचेंज बोनस मिलता है। कंपनी की ओर से यमहा की सभी गाडि़यों में पांच साल तक की वारंटी भी मिल रही है। ऑन रोड प्राइस आर 15-1.65 लाख से 1.68 लाख एफजेड-1.15 लाख से 1.60 लाख फेजर-1.54 लाख से 1.71 लाख सैल्युटो-75 हजार से 78 हजार रे 69 हजार से 75 हजार फसीनो 71 हजार से 73 हजार । होंडा में एक्टिवा स्कूटी की डिमांडसाकची स्थित होंडा शोरूम में हर खरीदारी पर कंपनी एक स्कै्रच कुपन दे रही है जिसमें ग्राहकों को निश्चित उपहार दिया जा रहा है। इसमें 10 ग्राम चांदी के सिक्के से लेकर फ्रिज तक दिया जा रहा है। यहां ग्राहक स्कूटी सेगमेंट की एक्टिवा 125 ज्यादा पसंद कर रहे है। हालांकि धनतेरस के लिए ग्राहकों ने होंडा शाइन बाइक की बुकिंग ज्यादा की है। यहां वाहनों पर दो हजार से पांच हजार तक एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही पेटीएम से पेमेंट करने पर पेटीएम की ओर से सात हजार तक का कैश वाउचर भी दिया जा रहा है।
ऑन रोड प्राइस डीयो-72 हजार से 74 हजार एक्टिवा 5जी-70 हजार से 76 हजार एक्टिवा 125-81 हजार से 96 हजार एविएटर-72 हजार 80 हजार क्लिक-66 हजार गार्जिया-81 हजार से 85 हजार सीडी ड्रीम-64 हजार से 66 हजार ड्रीम यूगा-68 हजार से 71 हजार लीवो-70 हजार से 77 हजार सीबी शाइन-76 हजार 81 हजार एसपी शाइन-81 हजार से 85 हजार सीबी हॉरनेट-1.07 लाख से 1.17 लाख एक्स ब्लेड-1.02 लाख से 1.10 लाख सीबीआर-250 1.94 लाख से 2.27 लाख ---------------- हीरो मोटोकार्प पेटीएम में 10 हजार तक कैश वाउचरसाकची स्थित हीरो मोटोकार्प के शोरूम में ग्राहकों को लुभाने के लिए 125 सीसी की गाडि़यों में 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं स्कूटी में दो हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है। वहीं तीन हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। 200 सीसी के बाइक के लिए पांच हजार तक का एक्सचेंज बोनस है। वहीं पेटीएम से पेमेंट करने पर ग्राहकों को दस हजार रुपये का कैश वाउचर दिया जा रहा है।
ऑन रोड प्राइस एचएफ डिलक्स-61 हजार से 62 हजार स्पलेंडर-68 हजार से 69 हजार पैशन-69 हजार से 71 हजार ग्लैमर-75 हजार से 84 हजार सुपर स्पलैंडर-73 हजार से 64 हजार एक्सट्रीम-63 हजार से 1.14 लाख प्लेजर-60 हजार से 65 हजार डुएट-68 हजार मैस्ट्रो-69 हजार से 82 हजार डेस्टनी 70 हजार से 73 हजार बाजार में केटीएम ड्युक 125 सीसी बाइककेटीएम ने अपने युवा ग्राहकों को लुभाने के लिए केटीएम ड्युक की 125 सीसी की बाइक बाजार में लाई है। केटीएम का मक्सद ऐसे युवाओं को लुभाना था जो की केटीएम की माइलेज कम होने की शिकायत करते थे। वहीं बाजार में केटीएम की 400 सीसी तक की बाइक उपलब्ध है। हालांकि ग्राहकों को बाइक डिलिवरी में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि केटीएम में लोग धनतेरस के लिए एक महिने पहले से ही बुकिंग कर चूके है। केटीएम शोरूम की मैनेजर बताती है कि केटीएम के प्रति युवाओं का इतना क्रेज है कि युवा काफी तेजी से इसकी बुकिंग कर रहे है। ताकि वह धनतेरस में इसकी डिलीवरी ले सके।
ऑन रोड प्राइस ड्युक 125-1.50 लाख आरसी 125-1.68 लाख ड्युक 200-1.87 लाख आरसी 200-2.18 लाख ड्युक 250-2.23 लाख आरसी 390-2.83 लाख ड्युक 390-2.88 लाख