पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन द्वारा मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के अवसर पर सोनारी चिंतामणी हनुमान मंदिर के समक्ष दोमुहानी संगम पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया.


जमशेदपुर (ब्यूरो) इस दौरान लगभग दस हजार लोगों के बीच खिचड़ी, सब्जी भोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं व युवाओं ने पतंगबाजी भी की। इस आयोजन में अग्रवाल युवा मंच, जमशेदपुर शाखा एवं श्याम सखी, आदित्यपुर की महिला सदस्य सहयोगी संस्था के तौर पर शामिल रहीं। ये रहे मौजूद


कार्यक्रम के आयोजन में जयश्री गोयल एवं राजस्थान सेवासदन के अध्यक्ष दिलीप गोयल की अहम भूमिका रही। इस मौके पर अंकित गोयल, मुरलीधर केडिया, अरुण बाकरेवाल, अशोक चौधरी, विजय आंनद मूनका, अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, लिपु शर्मा, सुरेश कांवटिया, राजेश चौधरी, शंभू मित्तल, निर्मल मित्तल, संतोष अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, लालचंद अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अनिल मोदी, गोविंद अग्रवाल, लोचन मेंगोतिया, निर्मल अग्रवाल, उत्तम मोदी, शंभू खन्ना, संतोष अग्रवाल कदमा, अशोक अग्रवाल, अनिल रिंगसिया, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, बिमल अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, विनोद सरायवाला, टोनी भालोटिया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन सन्नी संघी, गौरव अग्रवाल, उमेश खीरवाल एवं बजरंग अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में श्याम सखी परिवार की ममता अग्रवाल, ऊषा चौधरी, अंजू चेतानी, स्नेहा चंदूका, अनुराधा केडिया, शालिनी अग्रवाल इत्यादि महिलाएं उपस्थित रहीं।सोनारी में बांटे गए 145 कंबल

सांसद विद्युत वरण महतो के सहयोग से सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर भाजपा सोनारी मंडल अंतर्गत सोनारी रूपनगर बस्ती में जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान 145 कंबल बांटे गए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार, नारायण प्रसाद, विरेंद्र प्रताप सिंह, शंभू कुमार राम, सतेंद्र सिंह यादव, अमित राम, राकेश, उमेश, जगदीश गोराई आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive