करीम सिटी कॉलेज में सतरंग का हुआ आयोजन स्टूडेंट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत


जमशेदपुर (ब्यूरो): करीम सिटी कॉलेज में सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) की ओर से अपने बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक उत्सव &सतरंग-14वां&य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रच्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र भारती (कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय) और अतिथि डॉ बीके त्रिपाठी (वित्त अधिकारी, कोल्हान विश्वविद्यालय) थे। उद्घाटन समारोह में कॉलेज के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर दीपक कुमार द्वारा लाइव स्केचिंग भी की गई। करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्रों के बीच अपने विचार साझा किए। इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अतिथि ने भी अपने विचार प्रकट किए। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बताया कि इंसान के व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए खेल और कला अहम भूमिका निभाते हैं। सतरंग के पहले दिन की शुरुआत इसके पहले कार्यक्रम अदाकारी से हुई। अदाकारी में स्किट और माइम के निर्णायक मोहम्मद रिजवान और लालन शर्मा थे। वहीं मोनो एक्ट के निर्णायक अबरार खान और निशान सिंह थे।वारिस कॉलोनी प्राइमरी स्कूल में जागरूकता अभियान
गुरुवार को वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान और आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी उपस्थित थे। मुख्तार आलम खान ने बच्चों एवं अभिभावकों से अपने आसपास कूड़ा कचरा इधर-उधर ना फेकने की अपील की। स्वच्छता का महत्व बताते हुए कूड़ा कचरा न फैलाने, सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग कर चिन्हित कूड़ेदान में डालने एवं कचरा संग्रहण सेवाओं के माध्यम से कचरे का उचित तरीके से निपटान करने के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मेहर जहां, सहायक शिक्षक अनवर फातिमा, शिक्षा समिति की सदस्य जहां आरा, तबस्सुम परवीन, जबीरून खातून, परवीन खातून, आरिफा खातून, समरून खातून और रौशन परवीन उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive