jamshedpur education news 2024 : करीम सिटी कॉलेज ने सीए और आईटी के नए विद्यार्थियों का किया स्वागत
जमशेदपुर (ब्यूरो): करीम सिटी कॉलेज में शनिवार को कम्प्यूटर एप्लीकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों के नवनामांकित (सत्र 2024-2028) छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। सभा को सहायक प्रोफेसर मोहम्मद असगर अली, सहायक प्रोफेसर नूरुस्सबाह, डॉ। कौसर तस्लीम, डॉ एसएम यहिया इब्राहिम तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी ने संबोधित किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह युग प्रतियोगिताओं का युग है। इस युग के दौड़ में वही आगे निकल सकता है, जिसमें योग्यता होगी। योग्यता के साथ-साथ एक विद्यार्थी में अनुशासन भी होना चाहिए। यही वे दो बातें हैं, जो इस युग में किसी को सफल जीवन प्राप्त करने में सहायक हो सकती हैं।स्पार्क की जानकारी दी
वहीं, प्रो असगर अली तथा प्रो नुरुस्बाह ने पाठ्यक्रम तथा वर्ग संचालन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। डॉ कौसर तसनीम ने वूमेन सेल तथा डॉ यहिया इब्राहीम ने सांस्कृतिक तथा साहित्यिक संस्था स्पार्क की जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी ने रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा फल तक के संपूर्ण नियमों का विवरण प्रस्तुत किया। कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के इंचार्ज डॉ अनवर शहाब ने दोनों विभागों के कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए विभाग के सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों का विद्यार्थियों से परिचय कराया। अंत में प्रो रत्ना पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान डॉ जी विजयलक्ष्मी, गजिल रूही, शिवराम बेरा, प्रीति सिंह, शाजिया परवीन, शेख मोनिरुल इस्लाम तथा समीउल्लाह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।पांच सबर छात्राओं का हुआ नि:शुल्क एडमिशन जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सबर छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए बेहतर प्रयास किया गया है। इस क्रम में इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कुलपति प्रो। डॉ। अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में इनका एडमिशन हुआ। इन्हें परीक्षा शुल्क से भी मुक्त रखा गया है। इसके तहत कुल पांच छात्राओं ने स्नातक प्रथम वर्ष के इतिहास आनर्स में निशुल्क एडमिशन लिया है। इतना ही नहीं इनके रहने के लिए भी छात्रावास में व्यवस्था की गई है।