थाना हाजत में आरोपी ने ब्लेड से काटा गला
-कदमा थाना हाजत की है घटना
-चोरी के आरोप में बंद है पप्पू दत्ता JAMSHEDPUR: कदमा थाना हाजत में चोरी के आरोप में बंद पप्पू दत्ता ने ब्लेड से हाथ और गला काटने की कोशिश की। घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब की है। घायल अवस्था में पप्पू को कदमा पुलिस ने एमजीएम में इलाज के लिए एडमिट कराया। इलाज कराने के बाद आरोपी को कदमा पुलिस ने बागबेड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बागबेड़ा पुलिस ने पप्पू को ख्9 अगस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद फ्0 अगस्त को पप्पू को कदमा थाना के सुपुर्द कर दिया। ख्9 को बागबेड़ा पुलिस ने लिया था हिरासत मेंपप्पू को बागबेड़ा पुलिस ने ख्9 अगस्त को हिरासत में लिया था। फ्0 अगस्त को पुलिस ने कदमा थाना के हवाले कर दिया था। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। बागबेड़ा थाना से मिली जानकारी के अनुसार छिनतई के आरोप में पुलिस ने पप्पू को अरेस्ट किया था। चूंकि मामला कदमा थाना से जुड़ा था इसलिए कदमा थाना को सुपुर्द कर दिया गया था।
परेशान कर रही थी पुलिसआरोपी पप्पू का कहना था कि पुलिस बेवजह परेशान कर रही थी। एक तो बिना किसी कसूर के पकड़ लिया और थाने में बंद रखा। इसी से खफा होकर कदमा थाना में ब्लेड से हाथ और गला काटने का प्रयास किया।
कदमा पुलिस कर रही इंकार कदमा थाना प्रभारी के सरकारी मोबाइल पर कॉल करने पर एसआई गोपाल प्रसाद से बात हुई। गोपाल प्रसाद के मुताबिक आरोपी पप्पू ने बागबेड़ा थाना में ही ऐसी हरकत की थी। उन्होंने आरोपी के कदमा थाना के हाजत में ब्लेड से हाथ और गला काटने से इंकार किया है। लेकिन सवाल यह है कि आरोपी ने यदि ब्लेड से काटने का प्रयास नहीं किया तो कदमा पुलिस इलाज के लिए एमजीएम क्यों ले गई थी। बागबेड़ा थाना में फोड़ा था सिर बागबेड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक पप्पू दत्ता को ख्9 अगस्त को हिरासत में लिया गया था। थाना में लाने के बाद ही उसने गेट पर ही अपना सिर पटक कर फोड़ लिया था। इसके बाद एमजीएम में उसका इलाज कराया गया था। बताने से बचती रही पुलिसआरोपी पप्पू दत्ता के बारे में कुछ भी बताने से पुलिस बचती रही। इस संबंध में कदमा थाना का कहना था कि एमजीएम में इलाज के बाद पप्पू को बागबेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन बागबेड़ा पुलिस का कहना था कि आरोपी को कदमा थाना ने छोड़ दिया है।