jamshedpur electricity news 2024 : छायानगर और ह्यूम पाईप में मिलेगी जुस्को की बिजली
जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा यूआईएसएल के महाप्रबंधक वीपी सिंह ने बिरसानगर में जुस्को की बिजली युद्धस्तर पर देने के लिए कंसलटेंट के नियुक्ति की घोषणा की है। इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के साथ बिजली संबंधी मुद्दों पर बैठक की। श्री राय ने उनसे बिरसानगर, मोहरदा, बागुनहातु, बागुन नगर, बारीडीह बस्ती, छायानगर, भुइयांडीह, लाल भट्टा, बाबूडीह, जेम्को, लक्ष्मी नगर, गायत्री नगर सहित सभी बस्तियों में जुस्को की बिजली देने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने का आग्रह किया था। इसके बाद महाप्रबंधक ने कंसलटेंट नियुक्ति की घोषणा की। बैठक में सरयू राय ने बारीडीह, शांतिनगर, शक्तिनगर में जुस्को बिजली देने के लिए सब-स्टेशन स्थल का चयन तेजी से करने की बात कही। मंगलवार को टाटा लीज क्षेत्र एवं इससे सटे अन्य बस्तियों के निवासियों को जुस्को का विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर बनी कमेटी की बैठक मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय में हुई।सब-स्टेशन का निर्माण होगा
टाटा यूआईएसएल के विद्युत महाप्रबंधक ने बताया कि मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में जुस्को बिजली हेतु केबल बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। मोहरदा क्षेत्र के लिए टेल्को सीवरेज प्लांट, रमनी काली मंदिर के समीप सब-स्टेशन का निर्माण होगा। बागुनहातु में सब स्टेशन निर्माण के लिए बागुननगर नशा मुक्ति केन्द्र के समीप निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बागुनहातु क्षेत्र में सब स्टेशन निर्माण के साथ ही बस्तियों में एलटी नेटवर्क का भी कार्य साथ-साथ किया जाएगा। भुइयांडीह में जुस्को बिजली के लिए नेटवर्क बिछाने का कार्य शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक वित्तीय अनुशासन भी मिल गई है। जुस्को के अधिकारियों ने बताया कि छायानगर, ह्यूम पाइप, कल्याणपुर में जुस्को बिजली देने के लिए तैयार है। अभी तक 28 आवेदन प्राप्त हुए हैं। क्षेत्र के लोगों से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने को कहा गया है। दो हजार घरों को लाभ
विधायक सरयू राय के इस प्रयास से लगभग दो हजार घरों के लोग जुस्को की बिजली से लाभान्वित होंगे। बागुननगर क्षेत्र में ब्लॉक 'बीÓ और 'सीÓ में नेटवर्क बिछाने का कार्य तेज करने के लिए श्री राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया। बागुननगर क्षेत्र में विद्युत क्षमता को 2 केवीए से बढ़ाकर 10 केवीए करने के लिए श्री राय की पहल पर बागुननगर में एक नये सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। पावर भी चार्ज कर लिया गया है। क्षेत्र के निवासियों को बिजली कनेक्शन देने के लिए फॉर्म दिया जा रहा है। श्री राय ने पिछली बैठक में बागुननगर के 'डीÓ ब्लॉक, तांबा टोली में भी जुस्को बिजली देने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर अभी कार्य करने की सहमति दी गई। विधायक श्री राय ने बैठक में जोर देते हुए बारीडीह, शांतिनगर, शक्तिनगर में जुस्को बिजली देने के लिए सब-स्टेशन स्थल का चयन जल्द से जल्द करने को कहा गया। विधायक श्री राय की पहल पर जेम्को, लक्ष्मी नगर, गायत्री नगर क्षेत्र में जुस्को बिजली का नेटवर्क और सब-स्टेशन निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन अति शीघ्र होगा। 10 नं। बस्ती, काशीडीह, सीतारामडेरा में जुस्को हाईमास्ट एवं स्ट्रीट लाइट लगाएगी। इनकी रही मौजूदगी बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, जेएनएसी के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।