जुस्को कर्मियों को मिलेगी बोनस की सौगात
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: स्टील सिटी के टाटा कंपनी क्षेत्र को यूटीलिटी सर्विस देने वाले जुस्को कर्मचारियों को जल्द ही बोनस की सौगात मिलेगी। शनिवार को यूनियन अध्यक्ष रधुनाथ पांडेय और एमडी तरुण डागा के बीच वार्ता हुई। वार्ता में इस वर्ष 852 कर्मचारियों को 7 करोड़ 28 लाख 50,000 रुपये बोनस राशि के तौर पर दिए जाएंगे। पिछली बार बोनस राशि 7 करोड़ 15 लाख रुपये रही थी जिसमें अधिकतम 2 लाख 9 हजार रुपये मिले थे। बोनस समझौते पर जुस्को प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक तरुण डागा व जुस्को श्रमिक यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और जिला श्रम आयुक्त राकेश प्रसाद की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रबंधन-यूनियन प्रतिनिधियों में कैप्टन धनंजय मिश्रा, दीपक पी कामथ, प्रणय सिन्हा, वीपी सिंह, यूनियन उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णन, बीके शर्मा व अरुण कुमार सिंह व अमरनाथ तिवारी उपस्थित थे।
सोमवार को खाते में जाएगी राशिजुस्को बोनस की राशि सोमवार को संबंधित कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी। मंगलवार से राशि को संबंधित कर्मचारी निकाल सकेंगे। यह जानकारी जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई।
शहर में सबसे अच्छा बोनस : रघुनाथबोनस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद बिष्टुपुर स्थित जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि जुस्को का बोनस समझौता शहर में सबसे बेहतर समझौता है। फार्मूले के हिसाब से सात करोड़ 18 लाख से कुछ अधिक बोनस बन रहा था। हमने प्रबंधन पर दबाव डाला। इसी वजह से कुछ ज्यादा समय लग गया। कई दौर की वार्ता के बाद आखिरकार टीबीएम के तहत दस लाख अतिरिक्त लेने में सफल रहे और कुल राशि 7 करोड़ 28 लाख 50,000 हुई।