जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट रांची तलब
-स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने मांगी विस्तार से जानकारी
JAMSHEDPUR (5 Sep): महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव राम कुमार सिंह ने तलब की है। इसके बाद सुपरिंटेंडेंट डॉ। आरवाई चौधरी ने इससे संबंधित सभी फाइलें लेकर शनिवार को रांची गए। दरअसल, जूनियर डॉक्टरों को बीते चार महीने से स्टाइपेंड नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर हैं। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को हुई, तो उन्होंने इससे सबंधित पूरी फाइलें मांगी है। इसमें जूनियर डॉक्टरों की संख्या, कब से कार्यरत है, बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस, मरीजों को देखने की संख्या सहित अन्य शामिल हैं। वहीं, तीसरे दिन यानी शनिवार को भी जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में हड़ताल जारी रखा। पेशेंट्स को नहीं देखासुबह करीब क्0.फ्0 बजे सभी जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचकर ओपीडी में पेशेंट्स को नहीं देखा और प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष चंद्रशेखर महतो ने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तबतक वह आंदोलन करते रहेंगे। वहीं सचिव डॉ। पंकज कुमार ने कहा कि अगर जल्द ही कोई पहल नहीं हुई तो आंदोलन और तेज की जाएगी। इस अवसर पर डॉ। चंदन, डॉ, शमीर सिंह, डॉ। राम परवेश, डॉ। निकिता वर्मा, डॉ। शोभा, डॉ। मनीषा, डॉ। दिव्या सहित अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे।