रोजगार मेला में 79 कैंडीडेट्स को मिला ऑफर लेटर
स्न्क्त्रन्ढ्ढयश्वरुन्: जिला नियोजनालय कार्यालय सरायकेला में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग रांची के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला के दूसरे दिन सोमवार को 79 अभ्याíथयों को फाइनल ऑफर लेटर दिया गया और 68 अभ्यार्थयों को शॉर्ट लिस्ट में रखा गया। दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला में 1320 रिक्त पदों के विरुद्ध कुल 491 अभ्याíथयों ने आकर नियोजन का आवेदन दिया। इनमें से 82 अभ्याíथयों को ऑफर लेटर दिया गया और 46 को शॉर्ट लिस्ट की सूची में रखी गई।
नियुक्ति पत्र 10 कोरविवार को रोजगार मेला में 550 पदों को लेकर सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फेस्लिटिज मनेजमेंट आदित्यपुर, साठ पद लेकर गैस सेक्योर सेक्यूरिटी रांची, पांच पद लेकर वेबको इंडिया, 28 पद नेकर र्निसंग इस्पात लिमिटेड चौका, 302 पद लेकर पारमार डेटेक्टिव एंड सेक्यूरिटी गोलमुरी जमशेदपुर एक सौ पद लेकर वेराइटिज टेक्नोलोजी रातु रोड रांची, 75 पद लेकर टाटानगर कोणार्क सेक्यूरिटी जमशेदपुर, 75 पद लेकर ओमकारा सेक्यूरिटी एवं एक सौ पदों में नियोजन के लिए जेन्ट अकूवा पटना बिहार आदि संस्थान के प्रतिनिधि पहुंचे थे। जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि रोजगार मेला के दूसरे दिन सोमवार को जेन्ट अकूवा पटना बिहार में 8 अभ्याíथयों का रिटास टेक प्रा ने 16, बजरंग सेक्युरिटी ने 19, टाटानगर कोणार्क सेक्यूरिटी जमशेदपुर में 20 अभ्यार्थी को एवं ओमकारा सेक्यूरिटी में 26 समेत कुल 79 अभ्याíथयों को ऑफर लेटर दिया गया। इसके अलावे र्निसंग इस्पात लिमिटेड चौका ने फीटर व वेल्डर आदि पद के लिए 21 अभ्याíथयों को, वेबको प्रालि ने 39, एलआईसी इंडिश सरायकेला ने आठ समेत कुल 68 अभ्याíथयों को शॉर्ट लिस्ट में रखा गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इन अभ्याíथयों को दस जनवरी को रांची में आयोजित ग्लोबल सम्मिट में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।