JAMSHEDPUR NEWS : जमशेदपुर में पहली पारा योगासन स्पोट्र्स चैंपियनशिप आज, पहुंचे प्रतिभागी
जमशेदपुर(ब्यूरो)। योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड तथा सीआईआई यंग इंडियंस की ओर से जमशेदपुर में 30 दिसंबर को होने जा रहे पहले झारखंड स्टेट पारा योगासन स्पोट्र्स चैंपियनशिप के प्रतिभागी शहर पहुंच गए हैं। स्थानीय प्रतिभागी कल सुबह तक भी शामिल हो सकेंगे। हालांकि उन्हें भी 29 दिसंबर की शाम तक रिपोर्टिंग करने को कहा गया है। इस चैंपियनशिप में झारखंड के 23 जिले से करीब 80 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं।पारा योगासन पहली बार
झारखंड पारा योगासन स्पोट्र्स प्रमोशन कमेटी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर शुभम यादव ने बताया कि पारा योगासन का आयोजन जमशेदपुर में पहली बार होने जा रहा है। इसका आयोजन साकची आम बगान के पास स्थित अग्रसेन भवन में 30 दिसंबर को होगा। आयोजन में सीआईआई यंग इंडियंस की अंकिता नरेडी, शिल्पा धानुका, मृदुल गोयल और कौशिक मोदी का भी अहम योगदान है। योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह और महासचिव बिपिन कुमार पांडेय का पहली बार हो रहे इस आयोजन में अहम योगदान है। झारखंड पारा योगासन स्पोट्र्स प्रमोशन कमेटी के मुख्य संरक्षक मनोज कुमार यादव हैं।चार कैटगरी में होंगे मुकाबले
यह चैंपियनशिप 4 कैटेगरी में होगी। ब्लाइंड कैटेगरी में अंडर 20 और 20 साल से ज्यादा उम्र के महिला और पुरुष प्रतिभागी, डीफ कैटेगरी में अंडर 17 और 17 साल से उपर, ओएच ए कैटेगरी में अंडर 20 और उससे ज्यादा उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इनके लिए दिव्यांगता का पैमाना 50 से 75 प्रतिशत निर्धारित है। इसके अलावा ओएच बी कैटेगरी में भी अंडर 20 और उससे ज्यादा उम्र के 75 प्रतिशत से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले प्रतिभागी शामिल हो होंगे। हर कैटगरी में तीन पदक ये मिलेंगे मेडलट्रेडिशनल योगासन की हर कैटेगरी में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉंज मेडल दिए जाएंगे। इस तरह चैंपियनशिप में विजेताओं को 16 गोल्ड, 16 सिल्वर और 16 ब्रॉंज मेडल मिलेंगे। इसके तहत महिला श्रेणी में 24 और पुरुष श्रेणी में 24 सहित कुल 48 पदक बांटे जाएंगे। चैंपियनशिप का सेमी फाइनल और फाइनल 15-15 सेकंड का होगा, जिसमें प्रतिभागियों के पास 2-2 आसन का विकल्प रहेगा।