झारखंड ब्लू की टीम बनी चैंपियन
CHAIBASA: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-23 चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में झारखंड ब्लू की टीम ने झारखण्ड रेड की टीम को 6 विकटों से पराजित किया। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले मुकाबला में टॉस झारखंड ब्लू की कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए झारखण्ड रेड के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 87 रनों का स्कोर बनाया। झारखण्ड रेड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रियंका सवैंया ने 41 गेंदो पर 2 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में उर्मिला कुमारी ने 12 गेंदो पर 2 चौकों की मदद से 11 रन एवं एस। मंडल ने 22 गेंदो पर 10 रन बनाए। झारखण्ड ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए रागिनी भारती ने 19/3 विकेट लिए जबकि दुर्गा मुर्मु, मौसमी पॉल, ममता पासवान एवं रितु कुमारी को एक-एक विकेट मिला।
18.1 ओवर में 90 रनजीत के लिए 88 रनों का पीछा करने उतरी झारखंड ब्लू की टीम 18.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 90 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया। झारखण्ड ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इन्द्रानी राय ने 38 गेंदो ने 3 चौका की मदद से नाबाद 34 रन बनाये। अन्य बल्लेबाजो में प्रतिक्षा गौतम ने 17 गेंदो पर 2 चौकों की मदद से 17 रन, रितु कुमारी ने 10 गेंदा पर 1 चौका की मदद से नाबाद 13 रन एवं लक्ष्मी मुर्मु ने 28 गेंदो पर 1 चौका की मदद से 13 रन बनाये। मैच समाप्ति के बाद वूमेन ऑफ द् मैच का पुरस्कार झारखण्ड ब्लू की इन्द्रणी राय को प्रदान किया गया।
छह विकेट से हारायावहीं शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में झारखंड ब्लू की टीम ने झारखंड ग्रीन की टीम को 6 विकटों से हराकर चैंपियन बना। टॉस झारखण्ड ब्लू की टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखण्ड ग्रीन की टीम ने 20 ओवरो में 5 विकेट खोकर 109 रन बनाए। इस टीम की ओर से संध्या कुमारी ने 46 गेंदो पर 5 चौकों की मदद से 46 रन जबकि रूमा महतो ने 33 गेंदा पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये। झारखण्ड ब्लू की ओर रागणी भारती ने 10/3 एवं ममता पासवान ने 27/1 विकेट लिया। जीत के 110 रनों का पीछा करने उतरी झारखण्ड ब्लू की टीम ने 18.1 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। इस टीम की ओर से इन्द्रणी राय ने 42 गेंदो पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में रागिनी भारती ने 36 गेंदो पर 4 चौकों की मदद से 28 रन एवं लक्ष्मी मुर्मु ने 17 गेंदों पर 14 रन बनाए। झारखण्ड ग्रीन की ओर से प्रीति कुमार एवं एम। तिग्गा को एक-एक विकेट मिला। मैच समाप्ति के बाद वमून ऑफ द् मैच का पुरस्कार झारखंड ब्लू की रागिनी भारती को प्रदान किया गया। विजेता टीम को मैच पर्यवेक्षक कानू चक्रवर्ती ने जबकि उपविजेता टीम को जेएससीए के सहायक सचिव पीएन सिंह ने ट्राफी एवं नगद 15 हजार एवं 10 हजार रुपये नगद प्रदान कर पुरस्कृत किया।