झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : सीएम रघुवर ने पदयात्रा कर मांगा समर्थन
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान और पदयात्राओं का सिलसिला तेज कर दिया है। वे दिन भर दूसरे विधासभा क्षेत्रों में सभाएं और रैलियां कर रहे हैं तो सुबह और शाम अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री सुबह आठ बजे ही अपने क्षेत्र में पहुंच जा रहे हैं और लगातार दो-तीन घंटे बस्ती क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वे एक-एक घर जा रहे हैं तो कार्यकर्ताओं के साथ बाइक की सवारी भी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने रविवार को बागुननगर में भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। वहां से नागा डुंगरी टीओपी से बिरसानगर गुडि़या मैदान पहुंचे। फिर दास पाड़ा, लक्ष्मी नर्सिगहोम, माच पाड़ा, शिशु मंदिर, शीतला मंदिर, भुवनेश्वरी मंदिर, झंडा चौक, आंध्रा समिति होते हुए स्व। कुंजल लकड़ा के घर गए। मुख्यमंत्री ने बागुननगर-नागाडुंगरी में गोवर्द्धन मंदिर के बीमार अध्यक्ष जंग बहादुर यादव से मुलाकात की। वे जनसंघ काल के नेताओं के घर भी गए। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बस्तियों में किए गए विकास कार्यो की जानकारी भी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस तरह से पिछले 25 सालों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं से वंचित लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, उसी तरह आने वाले समय में भी लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने की उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री सुबह-सुबह अपने आवास के पास स्थित एग्रिको मैदान जा पहुंचे। यहां जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की ओर से आयोजित वॉकिंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से फिट रहकर हिट सरकार बनाने की अपील की।