शहर में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधी एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.


जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अपराधी एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। साकची में यहां अपराधियों ने खुद को पुलिसवाला बताकर करीब 10 लख रुपए कीमत की सोने के आभूषणों को लूट लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अभी बिष्टुपुर के गजराज मेंशन में छगनलाल दयालजी एंड संस के दो कर्मचारियों से 32 लाख की लूट की घटना की जांच चल ही रही है। पुलिस पर काफी दबाव है और इसी बीच शुक्रवार की शाम साकची बसंत टॉकिज के पास पुलिस की वेश में आए बाइक सवार दो अपराधियों ने एक हॉलमार्क दुकान के दो कर्मचारियों से करीब दो सौ ग्राम सोना लूट लिया और फरार हो गए। लूटे गए सोने की कीमत करीब दस लाख रुपये बतायी जा रही है।लौट रहे थे ज्वेलरी लेकर


घटना के बारे में दुकान के मालिक ऋषभ सर्राफ ने बताया कि उनका साकची के शिव मंदिर लाइन में सोना चांदी हॉलमार्क सेंटर नाम से दुकान है। वहां ज्वेलरी दुकान से जेवरात लाकर उन पर हॉलमार्किंग की जाती है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के ऋषभ सर्राफ ने अपने दो कर्मचारी बॉबी और शुभम को साकची डालडा लाइन स्थित एक ज्वेलरी दुकान से जेवरात लाने भेजा। दोनों कर्मचारी बैग में जेवर लेकर दुकान वापस आ रहे थे। इस बीच जैसे ही वे बसंत टॉकिज के समीप स्थित क्वीन नामक कपड़े की दुकान के पास पहुंचे, एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां आए। उन युवकों ने दुकान के दोनों कर्मचारियों को रोका और आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि वे लोग पुलिस विभाग से हैं। दोनों ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि उनके बैग में चरस और गांजा जैसे नशीले पदार्थ हैं। दोनों को पुलिस वाला समझ उनकी बातों को सुन दोनों कर्मचारी डर गये। इसके बाद खुद को पुलिस बताने वाले दोनों युवक कर्मचारियों को एक ओर ले गए और उनसे बैग खोलकर दिखाने को कहा। जैसे ही कर्मचारियों ने बैग खोला, दोनों अपराधी जेवरात लूटकर बाइक से फरार हो गए।शहर में सनसनी

इस घटना ने एक बार फिर पूरे शहर में सनसनी मचा दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के साथ पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस बीच सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया सहित अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार व्यवसाइयों को सुरक्षा देने में नाकाम हो रही है। अपराधी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में भी घटना को अंजाम दे रहे हैं। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल आगे की जांच कर रही है। इधर घटना से आक्रोशित सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और पुलिस इसकी रोकथाम में नाकाम रही है। ऐसे में जो व्यापारी अपने व्यापार का विस्तार करना चाह रहे थे वे सहम गए हैं। इतना ही नहीं, उन्हें कहा कि व्यापारी अब दूसरों राज्यों में पलायन की योजना भी बना रहे हैं।

Posted By: Inextlive