जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पहले एनुएल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन


जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पहले स्पोर्ट्स मीट 2024-2025 की श्रृंखला में बिष्टुपुर कैंपस में चल रही दो दिवसीय बॉलीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में कुल 7 टीमें शामिल हुईं। विजेता खिलाडय़िों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर बीपीएड की टीम रही। द्वितीय स्थान पर स्नातकोत्तर की छात्राएं और तृतीय स्थान पर स्नातक की छात्राएं रहीं।कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर कैंपस में हुआ। इसमें 9 टीमें शामिल हुईं, जिसमें पहले स्थान पर स्नातक की छात्राएं रहीं। वहीं दूसरे स्थान पर बीपीएड एवं तृतीय स्थान पर स्नातक आर्ट्स की छात्राएं रहीं। समापन के मौके पर कुलपति प्रो। डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ। सनातन दीप, तेजा, प्रभात महतो एवं स्पोट्स कमेटी के सदस्यों का अहम योगदान रहा।आयोजित हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिविर में जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर में सैंकडों लाभुकों ने आवेदन दिया। इस दौरान कुल 300 लोगों ने मंइयां योजना का आवेदन दिया। इसके साथ ही विधवा, वृद्बा पेंशन के लिए कुल 100 आवेदन जमा हुए। इसके अलावे सैकड़ों लोगों का राशन से संबंधित, बिजली, आधार कार्ड, जन्म मृत्यु, वोटर कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया गया। मौके पर मुखिया राजकुमार गौड़, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, झरना मिश्रा,उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, गीता देवी,पंचायत सचिव, चंद्र मोहन सोरन, राजकुमार सिंह,अरविंद पाण्डेय, केडी मुंडा उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive