जमशेदपुर: पश्चिमी जमशेदपुर से विधायक बन्ना गुप्ता शुक्रवार को साकची की सड़कों पर एक्शन में दिखे। साकची मस्जिद के पास मेन रोड पर बंद पड़ी करीब 40 फुटपाथ दुकानों के मालिकों को अपनी दुकानें दोबारा खोलने को कहा। उनके एक्शन से उत्साहित हो सभी ने अपनी दुकानें खोलीं। एक हफ्ते पहले झारखंड एरिया नोटिफाइड कमेटी ने अवैध रूप से चल रही सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दिये थे। तभी से फुटपाथी दुकानदारों में अपने भविष्य को लेकर डर समा गया था। दुकानदारों ने मदद की गुहार बन्ना के पास लगायी तो बन्ना ने साकची मस्जिद पहुंचकर दुकानें चालू करने का आदेश दिया। बन्ना गुप्ता ने इसके पीछे तर्क दिया कि राज्य की नयी सरकार गरीबों के लिए है। अमीरों वाली सरकार का समय खत्म हो गया। अब यहां किसी भी गरीब का हक नहीं छीना जा सकेगा।

गरीब लोग हैं, गुजर.बसर करते हैं

उन्होंने आगे कहा कि फुटपाथी दुकानदार निहायत ही गरीब हैं जो दूसरे राज्य से सामान लाकर बेचते हैं जिससे उनका गुजर बसर चलता है। दुकानदारों से निश्चिंत होकर अपना काम करने को कहते हुए बन्ना ने आगे कहा कि इस जगह पर दुकान लगाने से किसी का कोई नुकसान नहीं है। जगह खाली है तो दुकान लगा कर लोग दो पैसे कमा रहें हैं। जहां तक सरकारी आदेश की बात है तो वो इसके लिए जेएनएसी जायेंगे और पदाधिकारियों के साथ मिलकर नए रास्ते तलाशने की कोशिश करेंगे।

क्यों बंद की गयी थीं दुकानें

एक हफ्ता पहले जेएनएसी ने साकची मेन सड़क पर चल रहे सभी फुटपाथी दुकानदारों को अपनी दुकान हटाने का आदेश दिया था। जेएनएसी का कहना था साकची मेन सड़क पर खरीददारों के रुकने से भारी भीड़ हो जाती है। ग्राहक अपनी गाड़ी सड़क पर ही लगा देते हैं जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस इलाके में करीब 30 दुकानें हैं जिसके हट जाने से मेन सड़क पर ट्रैफिक कम हो जायेगा। जेएनएसी का ये भी कहना है कि सभी दुकाने अवैध रूप से चल रही हैं और इससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान होता है। आदेश के बाद 40 साल से भी ज्यादा समय से चल रही दुकानों के मालिकों के ऊपर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा था।

Posted By: Inextlive