अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला 22 जनवरी को होंगे विराजमान राममय हो रहा पूरा देश. जमशेदपुर में भी श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने की है पूरी तैयारी दीपोत्सव मनेगा. 22 जनवरी को अयोध्या में बने मंदिर में श्रीरामलला विराजेंगे.


जमशेदपुर (ब्यूरो)। अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को श्री राम लला विराजमान होंगे। पूरा देश राममय हो रहा है। राम मंदिर और श्री राम लला से जुड़े उत्पाद भी बाजार में आ रहे हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(सीएआईटी)ने राम मंदिर के उद्घाटन पर 50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है। शहर में ही राम मंदिर से जुड़े उत्पादों की डिमांड के बीच नए-नए उत्पाद भी तैयार हो रहे हैं और इनकी बंपर बिक्री का भी अनुमान लगाया जा रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन पर पूरे देश में व्यापार के बड़े अवसर सामने आए, जिससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा। जैसे-जैसे अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है, देशभर के बाजारों में भगवान श्री राम से जुड़ी चीजों की डिमांड बढ़ रही है। श्री राम मंदिर का यह दिन देश में व्यापार के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी पैदा कर रहा है।कौन-कौन से उत्पाद
इसके तहत श्री राम की तस्वीर से लेकर मूर्ति की माला, चाबी की रिंग, राम दरबार की तस्वीर, राम मंदिर के मॉडल की तस्वीर सहित कई प्रकार उत्पाद शामिल हैं। इनमें श्री राम मंदिर के मॉडल की मांग बहुत अधिक है और यह मॉडल कार्डबोर्ड, पाइनवुड, लकड़ी आदि अन्य सामान से लेकर अलग-अलग आकार के तैयार किये जा रहे हैं। इसके साथ ही मोबाइल कवर पर श्रीराम की तस्वीर काफी डिमांड में है। इतना ही नहीं ग्रेनाइट पर राम मंदिर, माउंट फोटो फ्रेम और एलईडी फोटो फ्रेम की भी खूब बिक्री हो रही है।कई लोगों को मिला रोजगारशहर में बीएन फैंसी कस्टमाइज्ड गिफ्ट नाम से काम कर रहे मनीष कुमार कहते हैं कि राम मंदिर और प्रभु श्री राम से जुड़े प्रोडक्ट इन दिनों काफी डिमांड में हैं। इतना ही नहीं इससे कइयों को रोजगार भी मिल रहा है। इन मॉडलों को बनाने में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है तो राज्य में स्थानीय शिल्प, कला और हाथ से काम करने वाले लोग भी इस व्यापार से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रोडक्ट से होने वाली आय राम मंदिर ट्रस्ट को दान की जाएगी।22 को मांस-मछली व शराब बिक्री पर रोक की मांग


सनातन उत्सव समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर आगामी 22 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिला में मीट एवं शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रभु श्रीराम के अयोध्या में विराजमान होने के अवसर पर समिति द्वारा साकची स्थित हनुमान मंदिर की मुख्य सड़क पर ग्यारह हजार दीप जलाए जाएंगे और 101 किलो का लड्डू चढ़ाया जाएगा।मंदिरों में होगा दीपोत्सवसमिति का नेतृत्व कर रहे ललित सिंह ने बताया कि मौके पर जिला के सभी मंदिरों एवं हिंदू धार्मिक स्थलों पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। इस दौरान पूजा पाठ, भजन कीर्तन होंगे। इस शुभ अवसर पर हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत न हो तथा किसी भी प्रकार की गलतफहमी की वजह से कोई अफवाह न फैले, इसके लिए जिला में 22 जनवरी को मीट, मछली, चिकन जैसे सभी प्रकार के मांसाहारी भोजन सहित शराब की बिक्री पर रोक और प्रतिबंध घोषित करने संबंधित आदेश निर्गत करने की मांग की गई है। इसके साथ ही जिले के संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए स्थानीय हिंदू धार्मिक संगठनों, प्रतिनिधियों संग अविलंब बैठक सुनिश्चित करते हुए जरूरी तैयारियां करने की भी जरूरत बताई। प्रतिनिधिमंडल में समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, मनीष शर्मा, कुलदीप सिंह, अभय कुमार, आशीष मिश्रा, अमन समेत अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive