JAMSHEDPUR: भुवनेश्वर में शुक्रवार को होने वाले इंडियन सुपर लीग के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी और ओडिशा एफसी आमने-सामने होंगे। अगर जमशेदपुर कलिंग फतह कर लेता है तो फिर वह अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे गत चैंपियन बेंगलुरु एफसी के समकक्ष पहुंच जाएगा। हालांकि जेएफसी के स्ट्राइकर सर्जियो कास्टेल व पिटी अभी भी चोटिल हैं। ऐसे में मेन ऑफ स्टील की राह आसान नहीं लगती। टीम बीते चार मैचों से जीती नहीं है और अभी 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। जीत के लिए जमशेदपुर एफसी को अपने मजबूत पक्ष-सेट पीस पर ध्यान लगाना होगा। इस टीम के अपनी कुछ समस्याएं भी हैं। यह टीम बढ़त लेने के बाद उसे बरकरार नहीं रख पा रही है। डिफेंस उसकी कमजोरी के रूप में उभरा है। इस टीम ने अब तक कुल 11 गोल खाए हैं और इनमें से सात गोल दूसरे हाफ में हुए हैं।

कोच एंटोनियो इरिएंडो ने कहा

जमशेदपुर एफसी के कोच एंटोनियो इरिएंडो ने कहा, हमारे स्टाइल में हम डिफेंस या अटैक की परवाह नहीं करते। हम दोनों में संतुलन बनाकर चलते हैं। हम नंबर्स को जानते हैं और यह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। हमारे पास ऑफेंसिव खिलाड़ी नहीं हैं, जिससे कि हम अधिक गोल कर सकें लेकिन हमारी नजर इस समस्या पर है। फुटबाल का सार यह है कि आपके पास गेंद अधिक समय तक रहनी चाहिए। ऐसे में हम आने वाले मैचों में अधिक से अधिक गोल करने का प्रयास करेंगे।

ओडिशा के खिलाफ स्टार स्ट्राइकर सर्जियो कास्टेल का खेलना तय नहीं है और नोए एकोस्टा बाहर ही हैं। कोच एंटोनियो अपने प्रभावशाली मिडफील्डर पिटी की सेवाओं को भी मिस करेंगे।

घर में जीत हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा ओडिशा

ओडिशा एफसी अपने घर में इस सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है। इससे पहले, जोसफ गोम्बोउ की टीम को अपने घरेलू मैच पुणे में खेलने पड़े थे क्योंकि कलिंगा स्टेडियम उपलब्ध नहीं था। स्पेनिश कोच गोम्बोउ इस मैच के माध्यम से प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेंगे।

ओडिशा की टीम सात मैचों से नौ अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। इस टीम को बीते छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है। पुणे में अंतिम मैच में उसे एफसी गोवा के हाथों 0-3 की करारी शिकस्त मिली थी। गोम्बोउ ने कहा, हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है और हम इसके लिए प्रयास करेंगे। हम घर में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। अब हमें घर में तीन अहम मैच खेलने हैं। अब देखना है कि ये मैच हमारे लिए कैसे रहते हैं। इनके आधार पर ही हम कह सकते हैं कि हम प्लेऑफ में जा पाएंगे या नहीं। इन मैचों के आधार पर हम टॉप-3 या 4 में स्थान बनाना चाहते हैं।

Posted By: Inextlive