बोकारों में 22 जनवरी को आयोजित हुआ इंटर डिस्ट्रिक्ट कैंपो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बोकारो में विगत 22 जनवरी को आयोजित एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट कैंपो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जमशेदपुर के 12 खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के इन 12 खिलाडिय़ों ने न केवल शहर बल्कि जिला का नाम रोशन किया है। बता दें कि झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर शहर का एकमात्र ऐसा ट्रेनिंग सेंटर है, जहां कई तरह के मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है और खिलाडिय़ों को हर तरह के मार्शल आर्ट के लिए तैयार भी किया जाता है। इस सेंटर के खिलाडिय़ों ने लगभग बहुत से मार्शल आर्ट्स के खेलों में भाग लिया है लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने कैंपू खेल में अपना हाथ आजमाया और बेहतर प्रदर्शन किया।12 ने जीते पदक


यह खेल नया होने के बावजूद इन 12 खिलाडिय़ों ने पदक हासिल किया और उप विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में बोकारो जिला पहले, पूर्वी सिंहभूम दूसरे तथा गिरिडीह तीसरे स्थान पर रहा। झारखंड के सभी जिलों से करीब 200 खिलाडिय़ों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया था, जिसमें से शहर के 12 खिलाड़ी शामिल थे। जमशेदपुर को 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रांज पदक मिला।किया गया सम्मानित

टीम के वापस लौटने के बाद सभी खिलाडिय़ों को झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मेन ब्रांच टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सम्मानित किया गया। इन खिलाडिय़ों में शिल्पी दास (स्वर्ण पदक), मैंदी हेंब्रम (स्वर्ण पदक), शिवानी राय (कांस्य पदक), निकिता राय (कांस्य पदक), हर्षिता (स्वर्ण पदक), रुद्रांश चतुर्वेदी (स्वर्ण पदक), सुष्मिता सोरेन (स्वर्ण पदक), सिमरन सोरेन (रजत पदक), अभि कुमार (स्वर्ण पदक) और आकाश सीट के कांस्य पदक मिला। झारखंड ताइक्वांडो सोशल एक्शन के मुख्य कोच फाउंडर रविशंकर ने सभी को मेडल, प्रमाण पत्र और बुके देकर सम्मानित किया।इनकी रही मौजूदगी सम्मान समारोह में क्लब के मैनेजर एनके वर्मा, ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन दिनेश कुमार, ट्रेनिंग सेंटर के प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय गिरी, वाइस प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह राजा और ट्रेनिंग सेंटर के सीनियर खिलाड़ी आदर्श कुमार, जयदीप मुखर्जी, नंदन और मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive