आदित्यपुर का ऑलराउंड प्रदर्शन
JAMSHEDPUR: एन आदित्य की घातक गेंदबाजी की बदौलत रुरल ग्रीन ने टेल्को ग्राउंड में खेले गए बी डिवीजन सुपर लीग के एक मुकाबले में लोयोला कोल्ट्स को नौ विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोयोला कोल्ट्स की टीम 35.1 ओवर में 66 रन पर ही सिमट गई। अभिनव मिश्रा ने 81 गेंद का सामना करते हुए 19 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी स्पर्श नहीं कर पाए। रुरल ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए एन आदित्य ने नौ रन देकर पांच विकेट लिए। राज का¨लदी ने दो विकेट अपने नाम किए।
जवाबी पारी खेलने उतरी रुरल ग्रीन ने इस आसान सा लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। आदित्यराज ने 23 गेंद का सामना करते हुए चार चौके व चार छक्के की मदद से 23 गेंद पर 44 रन बनाए। अर¨वद मालाकार ने दस विकेट लिए। गेंदबाजी करते हुए सतवीर सिंह ने एक विकेट लिए। मैच के अंपायर सुमन प्रसाद, बी लक्ष्मण व स्कोरर आलोक कुमार ¨सघानिया थे।
एमसीसी की जीत में यासिर की धमकमो। यासिर फैजल की कहर बरपाती गेंदबाजी व राजीव कुमार की बेहतरीन बल्लेबाजी के सहारे एमसीसी ने कॉलेज ग्राउंड में खेले गए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में एआर एकदाश को 52 रन से पराजित कर दिया।
एमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन बनाए। राजीव कुमार महतो ने 48 गेंद पर चार चौके की मदद से 43 रन बनाए। हनुमान ठाकुर ने 30 गेंद पर दो चौके की मदद से 24 रन जोड़े। एआर एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत सिंह ने 37 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं राजीव भादुक ने दो विकेट अपनी झोली में डाले। जवाबी पारी खेलने उतरी एआर एकादश की टीम 40.2 ओवर में दस विकेट पर 131 रन बनाए। आदित्य राज ने पांच चौके की मदद से 28 रन बनाए, वहीं राजेश कोराई ने दो चौके व एक छक्के की मदद से 26 रन बटोरे। एमसीसी की ओर से घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मो। यासिर फैजल ने 49 रन देकर चार विकेट लिए। अमित सिंह ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। मैच के अंपायर दिलीप चौधरी, शशिरंजन झा तथा स्कोरर रवि रंजन झा थे।