12वीं तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दें
जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर अभिभावक संघ ने नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के मुताबिक 12वीं तक बच्चों की निशुल्क पढ़ाई जारी रखने की मांग की है। इसे लेकर आज उन्होंने उपायुक्त को मांग पत्र सौंप पहल करने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर संघ के अध्यक्ष डॉ। उमेश कुमार सदस्यों और अभिभावकों के साथ मोदी पार्क से रैली की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन के बाद मांगपत्र सौंपा। डॉ। उमेश ने कहा कि आरटीई अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष या कक्षा 1 से 8वीं तक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि 8वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल सामान्य बच्चों की तरह ही शुल्क की मांग करते हैं। कहा कि अभिवंचित वर्ग के बच्चों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। बच्चों को हो रही परेशानी
डॉ। उमेश ने कहा कि नई शिक्षा निति 2020 की कंडिका 8-8 के प्रावधान में अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को 12वीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा पाने का अधिकार मिलता है, लेकिन झारखंड सरकार द्वारा अब तक नई शिक्षा नीति 2020 लागू नहीं की गई है। इस कारण ऐसे बच्चों को परेशानी हो रही है। उन्होंने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश देने की मांग की है। यादव समाज ने फूंका अविनाश पांडेय और राजेश ठाकुर का पुतला झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में यादव समाज से किसी को प्रतिनिधित्व न देने का विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर आज प्रदेश यादव महासभा द्वारा साकची गोलचक्कर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का पुतला दहन किया गया। मौके पर प्रदेश यादव महासभा के प्रदेश महासचिव प्रताप कुमार यादव ने कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को संशोधित कर यादव समाज को जगह नहीं दी जाती है तो राज्य के सभी जिलों में अविनाश पांडेय और राजेश ठाकुर का पुतला दहन कार्यक्रम चलाया जायेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में पप्पू यादव, ओमप्रकाश यादव, अरुण यादव, मनोज यादव, आकाश यादव, विनोद यादव, महेन्द्र यादव, विपिन यादव, लोहा यादव, कृष्णा यादव, राम दरस यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे।