चार घंटे देर से टाटानगर पहुंची जम्मूतवी एक्सप्रेस
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.20 बजे की जगह चार घंटे विलंब से बुधवार की दोपहर 2.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6.35 बजे की जगह तीन घंटे विलंब से 9.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय बुधवार की सुबह आठ बजे की जगह एक घंटे विलंब से नौ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचीं। ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 7.32 बजे की जगह करीब दो घंटे विलंब से नौ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची।
बदले रूट से चार दिनों तक चलेगी उत्कल एक्सप्रेसतुगलकबाद व पलवल सेक्शन के बल्लभगढ़ स्टेशन में फोर लाइन के विस्तार के लिए आठ सितंबर तक ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण पुरी-हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन पांच सितंबर को अगरकेंट, मितवाली, खुरजा, मिरुत सिटी तपरी आदि स्टेशनों से होते हुए होगा। जबकि ट्रेन संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 6,7 व 8 सितंबर को अगरकेंट मितवाली, खुरजा व मिरुतसिटी आदि स्टेशन होते हुए पुरी स्टेशन के लिए होगा।
झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच आज रद रहेगी टाटा-बिलासपुरमालगाडि़यों के सुगम परिचालन व आधारभूत संरचना के काम के लिए विभिन्न तिथियों में राउरकेला, बिलासपुर, झारसुगड़ा सेक्शन में ब्लाक लिया जा रहा है। इसे लेकर ट्रेन संख्या 58113 टाटा-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन बुधवार तक झारसुगड़ा स्टेशन तक हुआ। इसी ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर बनकर टाटानगर स्टेशन तक किया गया। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच प्रत्येक गुरुवार व रविवार को रद कर दिया गया है।
10 दिन तक चलेगा स्वच्छता अभियान चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर सहित विभिन्न स्टेशनों में 10 दिनों तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत पांच सितंबर को प्रभातफेरी से होगी। पहले दिन टाटानगर, राउरकेला, झारसुगड़ा व चक्रधरपुर में अभियान चलाया जाएगा। टाटानगर में स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू की देखरेख में यह अभियान चलाया जाएगा। छह सितंबर को टाटानगर, राउरककेला, झारसुगड़ा, सीनी, राजगांगपुर। इसी तरह 15 सितंबर तक यह अभियान रेलकर्मियों, एनजीओ व विभिन्न संस्थाओं द्वारा मिलकर चलाया जाएगा। टाटा के आरआरआइ का निरीक्षणट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर दिल्ली से आए एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (परिचालन) एसपी माही ने बुधवार को गार्ड लॉबी, रूट रीले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) व ट्रेन रनिंग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिचालन में होने वाली असुविधा के बारे में रेलकर्मियों से जानकारी ली। इनके साथ स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, ओपी शर्मा सहित परिचालन से जुड़े रेल अधिकारी मौजूद थे। एसपी माही सुबह राजधानी एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे और टाटा एलेप्पी में सवार होकर चक्रधरपुर रवाना हो गए। चक्रधरपुर में उनकी एडीआरएम के साथ मीटिंग है।