जाधव विजया नारायण राव ने पूर्वी सिंहभूम की नई डीसी का ग्रहण किया पदभार
जमशेदपुर (ब्यूरो): निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार ने डीसी कार्यालय कक्ष में उन्हें पदभार सौंपा। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का बुके देकर स्वागत किया। नवनियुक्त उपायुक्त ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि पिताजी का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन कलेक्टर बने। पिताजी की अ'छी यादों एवं आशीर्वाद से कलेक्टर के रूप में पदभार ले रही हूं। सभी के सहयोग से प्रयास करेंगे कि सरकार की प्राथमिकताओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें। 2015 बैच की आईएएस अधिकारी जाधव विजया नारायण राव का डीसी के रूप में पूर्वी सिंहभूम में पहला पदस्थापन है। इसके पहले निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, डीडीसी हजारीबाग, एसडीएम गिरिडीह के पद पर रहीं। निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार का पदस्थापन सीईओ, जेएसएलपीएस के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में बतौर डीसी लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया। बहुत सारी अ'छी यादें इस जिला से जुड़ीं। उन्होंने जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि उन्होंने कोविड के दौर से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने तक हमेशा साथ दिया। मनी स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती
श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में आज महान किसान नेता एवं मानवतावादी विचारक स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह संस्थान के महासचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्री आरसी ने बताया कि स्वामी जी भारत मे किसान आंदोलन के जनक थे। वे एक बुद्धिजीवी, लेखक, समाज सुधारक, क्रांतिकारी, इतिहासकार एवं किसान नेता थे। गांधी जी से प्रभावित होने के उपरांत बिहार में असहयोग आंदोलन में इनकी अहम भूमिका रही थी। मौके पर डॉ श्याम लाल पांडेय, प्राचार्या संगीता सिंह, डी एन सिंह, डॉ अंगद तिवारी, शिक्षक चंद्रकांत, अशोक शर्मा, संतोष ठाकुर, मनमोहन सिंह, रंजीत शर्मा, शिक्षिका दुर्गावती पांडेय, नीलम कुमारी, पूनम सिंह तथा समता शुक्ला उपस्थित थीं।