लौहनगरी ने महिलाओं को किया सलाम
जमशेदपुर (ब्यूरो): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सत्यम संजीवन ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल की महिला सफाईकर्मियों को गुलाब फूल एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जेएनएसी की सिटी ऑफिसर महिला प्रभारी क्रिटीना क्रिस्टल को ट्रस्ट की ओर से मोमेंटो, बुके एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा एमजीएम हॉस्पिटल की महिला पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह, आनंद कुमार, सुनील कुमार, आकाश, रेखा साहू, बेबी एवं आशा उपस्थित थीं। दिया गया सम्मान
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साकची थाना की सब इंस्पेेक्टर रेणुका किस्कू, सहायक सब इंस्पेेक्टर कमता उरांव और साकची महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी समेत 17 महिला पुलिस कर्मियों एवं अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने वाली 13 महिला ऑटो चालकों को सम्मानित किया गया। सुरभि शाखा द्वारा सभी को गुलाब और खाने का पैकेट दिया गया। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी और सचिव कविता अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्य के माध्यम से इन्हें प्रोत्साहित करना और समाज को एक संदेश देना है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कमजोर नहीं है, इनका सम्मान एवं आदर होना चहिये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा चौधरी, ज्योति अग्रवाल, रुचि बंसल, पिंकी केडिया आदि का योगदान रहा।रोटरी क्लब ने मनाया महिला दिवसरोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर (आरसीजे) द्वारा सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन, यूसीआईएल, जादूगोड़ा के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। आरसीजे अध्यक्ष मधुमिता सांतरा ने रोटरी के बारे में जानकारी दी। इससे पहले सीनियर कमांडर हरिओम गांधी ने रोटेरियंस का स्वागत किया। मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति मोहन ने महिला स्वास्थ्य पर जानकारी दी। उन्होंने सामान्य स्वास्थ्य और स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों पर महिलाओं को संबोधित किया। अंत में इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें महिलाओं के सवाल का जवाब डॉ प्रीति मोहन ने दिया। डॉ प्रीति मोहन को आरसीजे और सीआईएसएफ द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया। साथ ही सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रूपाली गांधी ने आरसीजे अध्यक्ष मधुमिता सांतरा को प्रशस्ति पत्र सौंपा। श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में मना महिला दिवस
श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को स्कूल परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के सचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि 1905 ईस्वी में अमेरिका में महिला आंदोलन हुआ। बाद में यूएनओ ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में घोषित किया। प्रतिवर्ष महिलाएं इस दिन को महिला स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाती आ रही हैं। प्राचार्या संगीता सिंह ने कहा कि आज महिलाओं के स्वाभिमान, स्वतंत्रता एवं सुरक्षा का सरकार के द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है। मौके पर शिक्षिका नीलम कुमारी, रंजना कुमारी आदि उपस्थित थीं। अंत में हिंदी शिक्षिका दुर्गावती पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।