अरका जैन विश्वविद्यालय में इंडक्शन शुरु
जमशेदपुर (ब्यूरो) : अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज (अंग्रेजी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, फैशन डिज़ाइन) और बायोटेक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले फ्रेशर छात्रों के लिए 12 सितंबर से 16 सितंबर 2022 तक छह दिवसीय इंडक्शन व ओरिएंटेशन कार्यक्रम आरम्भ -22 का शुभारम्भ किया गया, जिसमें केरला पब्लिक स्कूल्स के निदेशक शरत चंद्र नायर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।शैक्षणिक मानकों से परिचय
अभिविन्यास कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को संस्थान के नियमों और शैक्षणिक मानकों से परिचित कराना, छात्रों को उनके सहपाठियों और संकाय सदस्यों से परिचित करना है। सीखने की खुशी का आनंद लेना, साथियों के दबाव का सामना करना, निर्णय लेना, रिश्ते के मूल्य को समझना, दूसरों की भावनाओं के मूल्य का एहसास करना इंडक्शन प्रोग्राम का औचित्य है कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति डॉ एसएस रजी के साथ माननीय निदेशक श्री अमित श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार श्री जसबीर सिंह धंजल, कैंपस निदेशक डॉ अंगद तिवारी, सीएफओ श्रीमती ऋचा गर्ग और स्कूल ऑफ फार्मेसी की डीन डॉ। ज्योतिर्मय साहू, स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज और बायोटेक के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स डॉ राहूल आमीन, प्रो राजकुमारी घोष, प्रो ऊषा किरण बारला, डॉ संतोष कुमार सिंह ने मंगल दीप जलाकर किया। मस्तिष्क को करें प्रशिक्षित
शरत चंद्र नायर ने छात्रों को कहा कि अपने मस्तिष्क को प्रशिक्षित करें, लक्ष्य को जल्दी निर्धारित करें और अपने विषयों पर ध्यान केंद्रित करें, तो सफलता कदम चूमेगी$ कुलपति प्रो (डॉ) एसएस रज़ी ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिताओं का है ऐसे में पढ़ाई में बिल्कुल कोताही नहीं करनी चाहिए और विश्वविद्यालय उन्हें हरसंभव संसाधन प्रदान करने का प्रयास करेगा। ओरिएंटेशन के पहले दिन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यकलापों व आधारभूत संरचनाओं के सम्बन्ध में जानकारियाँ दी गयीं एवं कैंपस टूर भी कराया गया। उनका विधिवत रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें आईडी काड्र्स भी दिए गए। कार्यक्रम का सञ्चालन फैशन डिज़ाइन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो ऊषा किरण बारला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज पाठक ने दिया।