गोपाल मैदान में मनेगा स्वतंत्रता दिवस
JAMSHEDPUR: स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिला प्रशासन बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में ही मनाएगा, लेकिन वहां भीड़ नहीं लगेगी। इस संबंध में बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई। इसमें डीसी सूरज कुमार व एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम पर विमर्श किया।
डीसी ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई, जिसमें निदेशक डीआरडीए, एसडीओ-धालभूम, एसओआर, एसडीओ-घाटशिला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एनडीसी, डीपीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक, एसडीपीओ-घाटशिला, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।तय हुआ कि कोविड के मद्देनजर प्रभात फेरी, शोभा यात्रा या तिरंगा यात्रा नहीं निकालने दी जाएगीच् बच्चे किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं होंगे। संबंधित शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्था एवं दल विशेष के कार्यक्रम में मैनेजमेंट कमेटी के लोग ही शामिल हो सकेंगे। कहीं भी चॉकलेट या मिठाई का वितरण नहीं किया जाएगा।
फेसबुक पर होगा प्रसारणजिला स्तरीय कार्यक्रम का फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dc.eastsinghbhum.| पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के परेड में शामिल होने वाले टुकडि़यों का पूर्वाभ्यास सिर्फ दो दिन 12 व 13 अगस्त को होगा। मुख्य समारोह स्थल की तैयारी एवं इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेवारी विशेष पदाधिकारी-जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की होगी, जो एनडीसी व जुस्को के प्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का आवश्यक रूपरेखा सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रगान एवं बैंड धुन की रिकार्डिंग बजाई जाएगी। अतिथियों को ई-निमंत्रण कार्ड भेजा जाएगा।
परेड करेंगी सिर्फ पांच टुकडि़यां एसएसपी ने बताया कि परेड में सिर्फ पांच टुकडि़यां शामिल होंगी, जिसमें डीएपी (महिला/पुरुष), जैप, होमगार्ड, रैफ या आइआरबी को शामिल किया जाएगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएसपी-ट्रैफिक/हेड क्वॉर्टर-1/सीसीआर तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।