महंगाई ने किया लगन रंग फीका
सोना नहीं है बस का
लगन में सबसे बड़ा खर्चा रहता है ज्वेलरीज का। पर इस बार गोल्ड के चढ़े हुए रेट को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में लोगों के समझ में नही आ रहा है कि शादी में गोल्ड देने की रस्म को कैसे पूरा किया जाए। लगन सीजन काफी बिजी होने के बावजूद भी गोल्ड की एडवांस बुकिंग काफी डाउन है। लगन सीजन को देखते हुए बड़े दुकानदार कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कई तरह के नए कलेक्शन लेकर आए हैं, पर इसके बावजूद कस्टमर्स फुटफाल में कोई इजाफा नहीं हो रहा है।
लिबास का भी खर्चा डबल
यूं तो लगन सीजन ऑन है पर अब तक लगन सीजन को देखते हुए इक्का-दुक्का को छोडक़र किसी भी अपेरेल्स शॉप्स में कोई ऑफर एनाउंस नहीं किया गया है। ऊपर से पिछले कुछ दिनों में अपेरेल्स के रेट में काफी तेजी से उछाल आया है। लगन होने के बावजूद भी सेल्स बिल्कुल डाउन है। पिछले लगन सीजन में एथेनिक वियर्स की काफी सेलिंग हुई थी, पर इस बार तो सन्नाटा पसरा हुआ है। मार्केट में सेल्स को देखते हुए तो लग ही नहीं रहा कि लगन चल रहा है। नॉर्मल डेज के कंपैरिजन में मार्केट 40 परसेंट तक गोता खा गई है।
ये लगन है काफी बिजी
फिलहाल इस बार लगन सीजन काफी बिजी है। ये सीजन कई सारी शुभ डेट्स से लबरेज है। साकची काली माता मंदिर के प्रधान पंडित और ज्योतिषाचार्य प्रकाश कुमार ने बताया कि इस बार लगन का काफी अच्छा योग बन रहा है। हालांकि लगन 15 दिसंबर तक ही रहेगी। इसके बाद खरमास लग जाएगा। खरमास खत्म होने के बाद 18 जनवरी से फिर से लगन स्टार्ट हो जाएगा।
इस बार काफी अच्छा लगन है और कई डेट्स बिजी है। फिलहाल 16 दिसंबर के बाद खरमास लग रहा है, जिसमें लगन की कोई डेट नहीं है।
-पंडित प्रकाश कुमार, ज्योतिषाचार्य और प्रधान पुजारी काली माता मंदिर, साकची
पिछले कुछ दिनों में कपड़ों के रेट में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। जिसके चलते लगन सीजन में भी मार्केट की हालत काफी पतली है। सेल्स नॉर्मल से भी करीब 40 परसेंट डाउन है।
-तौशिफ अहमद, गारमेंट सेलर, अमर मार्केट बिष्टुपुर
लगन सीजन ऑन है, फिर भी कपड़ों की सेल ठप्प पड़ी हुई है। कस्टमर्स फुटफाल भी काफी डाउन है।
-मो शबीर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, तंजेब कुर्ता, शॉपर्स स्क्वायर, बिष्टुपुर
इस बार तो गोल्ड के बढ़े हुए रेट ने लगन के रंग को फीका कर दिया है। मार्केट में कई तरह की ज्वेलरीज का न्यू कलेक्शन लाया गया है, इसके बावजूद भी कस्टमर्स फुटफाल अप नहीं हो पा रहा।
-मोनी शंकर शुक्ला, मैनेजर, तनिष्क, बिष्टुपुर