पटाखा कारोबारी के पास से मिली पांच करोड़ की अवैध संपत्ति
-आयकर अन्वेषण के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में हुआ सर्वे
JAMSHEDPUR: आयकर विभाग अन्वेषण की टीम ने गुरुवार को स्टेशन रोड जुगसलाई स्थित पटाखा कारोबारी रामावतार गुलाटी (आरए ट्रेडर्स के मालिक) के ठिकानों का सर्वे किया। इसमें आयकर विभाग की टीम को पांच करोड़ रुपये के निवेश के ऐसे कागजात मिले, जिस पर आयकर नहीं अदा किया गया। सर्वे गुरुवार की सुबह लगभग क्क् बजे से रात लगभग क्क्.फ्0 बजे तक चला। खरीदी है काफी जमीनइस दौरान यह भी पता चला कि पटाखा कारोबारी ने एनएच-फ्फ् पर काफी जमीन खरीदी है। आयकर के अन्वेषण शाखा के रांची स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय से मिली सूचना के सापेक्ष आयकर अन्वेषण विभाग के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को आरए ट्रेडर्स के ठिकानों का सर्वे किया। मिली जानकारी के मुताबिक सर्वे में विभाग के हाथ जमीन और दूसरे कारोबार में लगभग पांच करोड़ रुपये के निवेश के ऐसे कागजात लगे, जिन पर आयकर नहीं चुकाया गया था। टीम ने कागजात जब्त कर लिए हैं। टीम में आइटीओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।