30 परसेंट लोगों को खर्राटे की प्रॉलम
स्लिप स्टडी सेंटर की शुरुआत
टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में फ्राइडे को स्लिप स्टडी सेंटर की शुरुआत की गई। इसका इनॉगरेशन चीफ गेस्ट टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन ने किया।
खर्राटे की प्रॉलम से जूझ रहे लोगों के लिए स्लीप स्टडी सेंटर फायदेमंद होगा। स्लीप स्टडी सेंटर में इसके ट्रीटमेंट पर करीब 25 से 30 हजार रुपए खर्च होंगे। टीएमएच के एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट के एचोडी डॉ डीपी समादार ने कहा कि मॉडर्न पोलीसोनोग्राफी मशीन से खराटे संबंधित सभी बीमारियों का ट्रीटमेंट होगा।