केसीसी में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन
JAMSHEDPUR@inext.co
JAMSHEDPUR फ्राइडे को करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में ई लाइब्रेरी 'रौजन' का उद्घाटन किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स को बताया गया कि ई-लाईब्रेरी के माध्यम से अब कोई भी स्टूडेंट वांछित किताबें और क्लास नोट्स को खोज कर भी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा अब स्टूडेंट्स नोट्स को डाउनलोड कर घर ले जाकर भी अध्ययन कर सकते हैं। लाइब्रेरी में प्रिंटर की सुविधा उपलब्ध होने की वजह से अब स्टूडेंट्स नोट्स का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। मौके पर कॉलेज की गवर्निग बॉडी के सेक्रेटरी कर्नल रफी शैख ने इसे कॉलेज के लिए समय के साथ एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि अगर हमें समय के साथ चलना है, तो आधुनिक तकनीकों के साथ अपना संबंध मजबूत करना होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मो। जाकरिया ने कहा कि आने वाले दो-तीन वर्षो में इस ई-लाइब्रेरी को इतना समृद्ध कर दिया जाएगा कि स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन तक की किताबें दुकानों में खोजनी नहीं पड़ेगी। मौके पर कॉलेज के लेब्रेरी के लाइब्रेरियन जावेद मसूद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन बाबर खान ने ई-लाइब्रेरी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
-------------- इंडियन ऑल के डिपो के चालकों का हंगामा JAMSHEDPUR@inext.coJAMSHEDPUR इंडियन ऑल के बर्मामांइस डिपो से मिलावटी तेल की सप्लाई किये जाने का आरोप लगाते हुए डिपो के करीब दो सौ टैंकर चालक व खलासी ने शुक्रवार को डिपो गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर टैंकर चलाने से इंकार कर दिया। चालकों के उग्र रवैये को देखते हुए डिपो मैनेजर से बर्मामाइंस पुलिस सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने चालकों को हर संभव समझाने का प्रयास किया मगर वे नही माने। बाद ने पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर चालकों को डिपो के निकट से खदेड़ दिया। पुलिस ने चालकों से कहा कि वे अपनी समस्या को लिखित दें। इधर सुबह सात बजे से दोपहर तक अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहे टैंकर चालकों ने मांग पूरी नही होने तक टैंकर चलाने से साफ इंकार कर दिया। टैंकर चालकों का कहना है कि डिपो के अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से मिलावटी तेल की सप्लाई की जा रही है। पंप मालिक मिलावटी तेल होने की बात कह उन्हें परेशान करते हैं। इसकी शिकायत डिपो मैनेजर से करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।