XLRI में Maxi Fair शुरू
ब्रांड के एग्जामपल भी दिए
टॉक शो का टॉपिक था ‘ब्रांड एंड देयर इवॉल्यूशन’। उन्होंने ब्रांड की शुरूआत से लेकर उसमें समय-समय पर होने वाले चेंजेज के बारे में डिटेल में अपनी बात रखी। फादर प्रभु हॉल में ऑर्गेनाइज हुए इस प्रोग्राम में उन्होंने बताया कि कंपनीज अपने ब्रांड की पॉपुलैरिटी बनाए रखने के लिए कितनी मेहनत करते हैं और किस तरह डिजाइन में बदलाव किए जाते हैं, इसके लिए उन्होंने कुछ खास ब्रांड के एग्जामपल भी दिए।
'Who and I' और 'What do I promise' का जवाब देता है ब्रांड
अपनी स्पीच में शिवकुमार ने कहा कि ब्रांड दो सवालों का जवाब देता है। इसमें पहला ‘हू एम आई’ और ‘व्हाट डू आई प्रॉमिस’ शामिल हैं। पहले सवाल में कंटेंस और दूसरे में बेनिफिट्स ऑफ ब्रांड की बात आती है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा ब्रांड पैक के फ्रंट और बैक साइड से इन सवालों का जवाब देता है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रांड लोगों का समय भी बचाता है। कोई जब कुछ खरीदने जाता है तो उसके दिमाग में कुछ ब्रांड के नाम होते हैं। वह इधर-उधर भटकने से बच जाता है। अपने फेवरेट ब्रांड से चीजें खरीदने के बाद कस्टमर सैटिस्फाई भी होता है।
मैक्सी फेयर में होंगे मार्केट रिसर्च
एक्सएलआरआई में 35वां मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआई (मैक्सी) फेयर स्टार्ट हो गया। इसे जमशेदपुर मेला के नाम से भी जाना जाता है। यह कंट्री के बी स्कूल्स में ऑर्गेनाइज होने वाले बड़े मार्केटिंग इवेंट्स में एक है। इस दौरान कई कंपनीज के लिए रिसर्च किए जाएंगे और मैक्सी को टेक्निक से जोड़ा जा रहा है। मैक्सी फेयर के दौरान कई फन एक्टिविटीज भी कंडक्ट किए जाएंगे जिनमें पेंटबॉल, जॉरबिंग, वीडियो गेम्स और बच्चों के लिए मिकी माउस, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन और मेरी गो राउंड आदि कंडक्ट होंगे।