राज्य के 17 हॉस्पिटल्स में होगा कोरोना मरीजों का इलाज
RANCHI: रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार रेस हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को रांची में दो तथा 12 अन्य जिलों में कुल 17 अस्पतालों को कोरोना अस्पताल के रूप में घोषित कर दिया। इन अस्पतालों में सिर्फ कोरोना मरीजों का ही इलाज होगा। इन अस्पतालों में कुल 230 आइसीयू तथा 1394 नन आइसीयू बेड कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रखे गए हैं।
रांची के दो अस्पालइनमें से 30 आइसीयू बेड रांची के दो अस्पतालों रिम्स के ट्रामा सेंटर तथा पारस अस्पताल में हैं। वहीं 200 आइसीयू 12 जिलों के अस्पतालों में तैयार रखे गए हैं। इसी तरह, रांची के दो अस्पतालों में 155 तथा 12 अन्य जिलों के अस्पतालों में 1239 नन आइसीयू बेड सुरक्षित रखे गए हैं। इनमें से रिम्स ट्रामा सेंटर के 25 तथा पारस अस्पताल के पांच बेड में ही वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है।
अस्पताल - आइसीयू बेड- नन आइसीयू बेड रिम्स ट्रामा सेंटर 25 100 पारस अस्पताल, धुर्वा 05 55 सीसीएल अस्पताल रामगढ़ 15 120 बीजीएच बोकारो 20 91 केम मेमोरियल, बोकारो 15 45 बीसीसीएल, धनबाद 10 100 टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर 37 130 उमा सुपर अस्पताल, जमशेदपुर 06 100मां ललिता हॉस्पिटल देवघर 20 300
च्योति हॉस्पिटल मेराल गढ़वा 06 16 होली फैमिली हॉस्पिटल कोडरमा 10 100 कल्याण हॉस्पिटल लोहरदगा 05 50 आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग 25 35 दुमका मेडिकल कॉलेज दुमका 15 60 हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हजारीबाग 05 26 शांति भवन मेडिकल सेंटर सिमडेगा 06 26 सदर अस्पताल गुमला 05 40