बागबेड़ा में दूषित पानी की हो रही सप्लाई
-बागबेड़ा के उपमुखिया सुनील गुप्ता ने की शिकायत
JAMSHEDPUR: बागबेड़ा कॉलोनी में पिछले कई दिनों से बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससे इलाके के लोगों में असंतोष है। बागबेड़ा के उपमुखिया सुनील गुप्ता ने मंगलवार को इस मामले की शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद से की। शिकायत में उपमुखिया ने इलाके में गंदे पानी की आपूर्ति होने से बागबेड़ा वासियों को बीमारी का खतरा होने की आशंका जताई तो वहीं इलाके में लंबे समय से बंद पड़ी डीप बो¨रग एवं चापाकलों को ठीक करने की मांग भी की। अधीक्षण अभियंता से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में सुनील गुप्ता के अलावा पंचायत समिति सदस्य रूबी सिंह व पूर्व मुखिया राजकुमार गौड़ भी शामिल थे। अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मामले का समाधान निकाल लिया जाएगा। पाइप उपलब्ध होते ही इलाके में बंद पड़े चापाकल व डीप बो¨रग को ठीक कर दिया जाएगा, तो वहीं साफ पानी की सप्लाई की समस्या को भी समाप्त कर दिया जाएगा।