आईजी बोले, शांति से मनाएं दशहरा
JAMSHEDPUR: लौहनगरी के लोग दशहरा खुशी व शांतिपूर्वक मनाएं। पुलिस हर पल आपके साथ है। यह कहना था झारखंड के आइजी (सीआइडी) अरुण कुमार का। उन्होंने कोल्हान के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत करना है। आइजी ने कहा कि 95 प्रतिशत लोग शांतिप्रिय होते हैं। जबकि पांच प्रतिशत लोग ही अशांतिप्रिय होते हैं। ऐसे लोगों पर ही पुलिस अपना ध्यान फोकस करती है। उन्होंने बताया कि अपराध अनुसंधान विभाग के पास 501 मामले अनुसंधान के लिए आए जिसमें से 68 प्रतिशत मामले की जांच पूरी हो गयी। यह आंकड़ा पूरे देश से अच्छा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 1000 मामले अपराध अनुसंधान विभाग के पास आई है। जिसमें तेजी से काम हो रहा है और इसमें 80 प्रतिशत मामले को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मैन पावर की कमी को जल्द ही दूर की जाएगी, सरकार जल्द ही बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है।
इनकी रही मौजूदगीआईजी सीआईडी अरुण कुमार, डीआईजी कोल्हान कुलदीप द्विवेदी, जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार, यातायात डीएसपी शिवेंद्र, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह के अलावा अन्य सभी डीएसपी शामिल थे।