RANCHI: जेएन कॉलेज छात्र संघ ने कॉलेज कैंपस में बाहरी लोगों की गुंडागर्दी के विरोध में कॉलेज में तालाबंदी की कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ नारे लगाए। छात्र संघ ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग कॉलेज कैंपस में छात्राओं के साथ बदसलूकी करते हैं, जो कि बेहद शर्मनाक है। छात्र संघ कॉलेज के प्रिंसपल से अविलंब ऐसे असमाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर

-------------

ग्रामीण एसपी ने ली घटना की जानकारी

भूत बनकर ग्रामीणों को डराने वाले युवक की गांववालों द्वारा जमकर धुनाई करने के मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा मंगलवार को सिदरौल गांव पहुंचे। उन्होंने प्रखंड प्रमुख पुष्पा तिर्की के साथ मिलकर गांववालों के साथ मीटिंग कर पूरे मामले की जानकारी ली। लोगों ने ग्रामीण एसपी को बताया कि कुछ साल पहले गांव के ही एक परिवार के चार बच्चों की मौत कुएं में डूबने से हो गई थी। ग्रामीण इस बात से भयभीत थे कि कहीं उनलोगों का ही भूत तो उन्हें नहीं डरा रहा है। ग्रामीण एसपी ने मारपीट में शामिल युवकों को पुलिस के समक्ष हाजिर होने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आखिर एक युवक को इतनी बेरहमी से क्यों पीटा गया। सिदरौल गांव में एक युवक ही गांव के लोगों को भूत बन कर डरा रहा था। सोमवार को ग्रामीणों ने उसे उसे पकड़ा। पहले तो उसकी जमकर धुनाई की, इसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया। बाद में नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी हालत में उसे रिम्स में एडमिट कराया।

Posted By: Inextlive