भक्तों ने मां के समक्ष रखी मन्नतें


जमशेदपुर (ब्यूरो) : पोटका प्रखंड अंतर्गत झारखंड के बॉर्डर पर स्थित टांगराईन गांव में उदय भानु तरुण संघ द्वारा आयोजित सार्वजनिक मनसा पूजा में भक्तों की भीड़ उमड़ी एवं महिलाओं ने मां के समक्ष मन्नतें रखी। ज्ञात हो कि उक्त पूजा की शुरुआत गांव के पूर्वजों ने चेला बैठकर की थी, जो आज क्षेत्र में विशाल रूप ले चुका है। प्रतिमादाताओं की 25 साल की कतार लग गई है। कई बार ऐसी भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि मन्नत करने वाले को प्रतिमा दान करने का मौका तक नहीं मिलता है। ऐसे में उनके वंशज उनकी इच्छा को पूरा करते हैं। हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस वर्ष मां के द्वारा मनोकामना पूरी होने पर बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाऊदनगर गांव के विजय कुमार ने प्रतिमा एवं पूजा से संबंधित संपूर्ण सामग्री दान की है$ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनसा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गांव की परंपरा है कि मनसा पूजा में गांव के सदस्य जो रोजगार के लिए कहीं बाहर रहते हैं, या गांव की बेटी जिनकी शादी दूसरे जगह हो गई है, सभी इस अवसर पर एकत्र होते हैं एवं मां की पूजा अर्चना में भाग लेते हैं$ मुख्य पुजारी संतोष पंडा कहते हैं भक्त अगर मनोयोग से मां की आराधना करे तो उसकी मनोकामना पूरी होती है। इस वर्ष मनसा पूजा को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष जय सिंह मुंडा, सचिव शिवराम मंडल, कोषाध्यक्ष महेश्वर भगत, बाबलु सिंह मुंडा, सदस्य प्रणब मुण्डा, धड सिंह मुंडा, प्रकाश कर्मकार, कूना माझी सूरज साव, विमल, आकाश, तिलका, मोहन, बनबिहारी, अभिजित, अजय, रविन्द्र, संजय, दुखू, सनातन, कार्तिक समेत अन्य की अहम भूमिका रही।

Posted By: Inextlive