28 से दौड़ेगी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी
CHAIBASA: लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन संख्या 02021-02022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस अप व डाउन का परिचालन 28 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी व बड़बिल स्टेशन पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन को चलाने के संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 11 सितंबर को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया था। इस ट्रेन का ठहराव टाटानगर, चाईबासा के साथ-साथ एक बार फिर से घाटशिला व बड़ाजामदा में भी दिया गया है। जनशताब्दी चाईबासा रूट की एक मात्र एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके चालू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हावड़ा से खुलने वाली जनशताब्दी का ठहराव खड़गपुर, घाटशिला, टाटानगर, चाईबासा, डांगोवापोसी, नोवामुंडी, बड़ाजामदा व बड़बिल में दिया गया है।
ट्रेन की समय सारिणीहावड़ा से जनशताब्दी ट्रेन प्रात: 6.20 में खुलेगी और खड़गपुर 8.00 में, घाटशिला 9.10 में, टाटा 10 बजे, चाईबासा 10.56 में, डांगुआपोसी 11.41 में, नोवामुंडी 12.04 में, बड़ा जामदा 12.24 व बरबिल 12.55 पहुंचेगी। बड़बिल हावड़ा स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.45 में बड़बिल से खुलेगी, जबिक बड़ा जामदा दोपहर 2.05, नोवामुंडी 14.31, चाईबासा 3.43, टाटानगर शाम 4.50, घाटशिला शाम 5.33, खड़गपुर शाम 6.57 होते हुए हावड़ा रात 8.15 बजे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों में रुकेगी यह ट्रेन बड़बिल, बड़ाजामदा, नोवामुंडी, डांगुवापोसी, चाईंबासा, टाटानगर, घाटशिला, खड़गपुर, संतरागाछी, हावड़ा में रुकेगी। रेलवे मेंस यूनियन ने गेट मी¨टग कर जताया विरोध गुरुवार को सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाले देशव्यापी हड़ताल का नैतिक समर्थन टाटानगर मेंस यूनियन करेगा। इसको लेकर बुधवार को मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहर लाल एवं र¨नग ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष टी चटराज के नेतृत्व में इंजीनिय¨रग, कैरेज एवं वैगन समेत रेलवे के अन्य विभागों में गेट मीटिंग का आयोजन कर सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। गेट मी¨टग में पारस कुमार, टी चटराज, अनंत प्रसाद, एस दत्ता, बाबू, एमपी गुप्ता, संजय सिंह, एके सिंह, आईडी प्रसाद, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, भीम समेत अन्य शामिल थे।