ग्रेजुएट व वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने मचाया धमाल
JAMSHEDPUR: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज बिष्टुपुर व ग्रेजुएट कॉलेज साकची की छात्राओं को कॉलेज की छुट्टी से पहले जमकर होली खेली। एक-दूसरे के गालों में अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, रंग बरसे जो तूने मुझे मारी सहित कई होली आधारित फिल्मी गीतों पर छात्राएं जमकर थिरकी। इस मौके पर छात्राओं ने कहा कि कोरोना से डरो ना। ग्रेजुएट कॉलेज बीएड विभाग विभाग में इस मौके पर होली के विभिन्न पकवानों को लेकर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। गे्रजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। डीके धंजल, वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। नूतन चंद्रा ने छात्राओं को सुरक्षित होली खेलने की सलाह देते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
संघ ने मनाया होली मिलनवीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। प्राचार्य डॉ। नूतन चंद्रा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ और सुरक्षित होली का आनंद उठाएं। त्यौहार हमारे जीवन में सहयोग और समानता का संदेश लाते हैं। समारोह में डॉ। सनातन दीप, डॉ अंतरा कुमारी व डॉ। भारती कुमारी ने गीत की प्रस्तुति दी। वहीं डॉ। रिजवाना परवीन ने होली की खूबसूरती पर गजल पेश की। शिक्षिकाओं के बीच होली पर गीत लिखने की प्रतियोगिता भी हुई जिसमें डॉ कामिनी कुमारी विजेता बनी। मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ जावेद अहमद, सचिव डॉ। सुधीर कुमार साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
संघ ने मनाया होली मिलन जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज कर्मचारी संघ की ओर से शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक-दूसरे के गालों में अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई। कर्मचारियों की ओर से पुआ, कटहल की सब्जी और अन्य होली के पकवान बनाये। जिसका सभी ने आनंद उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ तथा सचिव चंदन कुमार का योगदान सराहनीय रहा। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। वीके सिंह, डॉ। राजीव कुमार, डॉ। एके रवानी, डॉ। केएम महतो, जयंत भगत, कृष्णा प्रसाद, अमर कुमार, राजू ओझा सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। को-ऑपरेटिव बीएड में हास्य कविताको-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग की ओर से कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राचार्य डॉ। वीके सिंह, बर्सर डॉ। राजीव कुमार उपस्थित थे। स्वागत भाषण विभाग के हेड डॉ। राजू ओझा ने दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने होली के गीत, नृत्य एवं हास्य कविता प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा प्रियंका सीरका ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशीला, प्रियंका, विवेक, नंदलाल, आशीष, अंजली, डोबो ने विशेष योगदान दिया। विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।