धालभूम क्लब मैदान में मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा का रंगीलो फागन कार्यक्रम आयोजित.


जमशेदपुर (ब्यूरो): मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक साकची धालभूम क्लब मैदान में (अग्रसेन भवन के सामने) एक-दूसरे पर रंग डालकर सामूहिक रूप से होली मनायी गयी। शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होलिकोत्सव (रंगीलो फागन) का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के हर क्षेत्र से लगभग 2500 से अधिक मारवाड़ी समाज के लोग जुटे और अबीर गुलाल, ठंढई व मिठाइयों के साथ लजीज व्यंजन का आनन्द उठाया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं समाज के लोगों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राजस्थानी वेश-भूषा में आये लोगों एवं राजस्थानी गीत-संगीत के कारण पूरा माहौल राजस्थानी रंग में रंगा हुआ था। होलिकोत्सव कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने राधा कृष्ण के संग जमकर फूलों की खेली होली।कलाकारों ने दी प्रस्तुति
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता से आये भास्कर ग्रुप के कलाकारों ने लोक गीत व नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को होली के रंग में सराबोर कर दिया। रंगारंग कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्थानीय भजन गायक संतोष-सूरज ने राजस्थानी संस्कृति पर होली के गीत-संगीत एवं नृत्य (घूमर, कालबेलिया, राजस्थानी फोक सॉंग्स) आदि गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को राजस्थानी बना दिया। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष सुरेश कांवटिया की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम संपन्न हुआ।तीन महिलाएं सम्मानितबुधवार को होली पर्व के साथ ही महिला दिवस भी होने के कारण समाज की तीन महिलाओं को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें मंजू खंडेलवाल, सरोज अग्रवाल और अनीता खंडेलवाल शामिल हैं।इनकी रही मौजूदगीमौके पर आर के चौधरी (बीजू बाबू), ओम प्रकाश रिंगसिया, अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश साह, अरुण बांकरेवाल, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, विवेक चौधरी, रोहित अग्रवाल, सन्नी संघी, दीपक पारीक, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल अंकित अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, पवन सिंघानिया, सीताराम देबूका, विनोद देविका संजय देबूका कमलेश मोदी डॉ आर एस अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, उमेश कांवटिया, नंदू अग्रवाल, सुशील, बंसल, प्रदीप देबूका, प्रदीप खेडिया, पंकज छावछरिया, सुनील देबुका, आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive