ब्रह्मानंद शास्त्री का मना जन्म दिवस समारोह


जमशेदपुर (ब्यूरो) : कदमा स्थित ब्रह्मलोकधाम मेआज ब्रह्मानंद शास्त्री का जन्म दिवस समारोह मनाया गया$ उनके शिष्यों द्वारा हर साल इस समारोह का आयोजन किया जाता है$ आज के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5 बजे मोनू भट्टाचर्जी द्वारा उनकी प्रतिमा को जल और पुष्प से स्नान, श्रृंगार और मंगल आरती के साथ की गई$ इसके बादग सभी ने सामुहिक आरती में हिस्सा लिया$ समारोह में जमशेदपुर के अलावा, कोलकाता, खडग़पुर और रांची से भी भक्त जुटे थे$इसके बाद सुबह 8 बजे से भोग वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो रात 8 बजे तक चलता रहा$ इस दौरान ब्रह्मानंद सेवा सदन अस्पताल द्वारा बालीगुमा सुकना बस्ती फार्म में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया$ इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ब्रह्मानंद शास्त्री की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया$343 लोगों की जांच
शिविर में करीब 343 लोगों की जांच की गई$ यहां ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, स्तल कैंसर और किडनी जांच की सुविधा दी गई थी$ शिविर में डॉ। मुकेश कुमार, डॉ, सुजीत कुमार, डॉ। पूनम कुमारी, डॉ। एमएल अली, डॉ। पंकड कुमार सिन्हा, डॉ। देवाशीष दे आदि ने अपना योगदान दिया$ इस दौरान मरीजों के बीच निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया$ इस दौरान 140 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई, जिसमें 7 लोगों को नि:शुल्क मोतियाविंद ऑपरेशन के लिए चयनीत किया गया$ इसमें डॉ। नैयर आजम और पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने सहयोग प्रदान किया$ इसके साथ ही ब्रह्मानंद सेवासदन द्वारा चुने गए 9 जरूरतमंदों की निशुल्क एंजियोग्राफी भी हुई$ इसके साथ ही कार्तिक महतो का निशुल्क एंजियोप्लास्टी भी किया गया$ इस मौके पर आज 136 लोगों को नि:शुल्क ओपीडी की सुविधा दी गई$ वहीं मंगलवार को मोनू भट्टाचर्जी ने 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। शाम को ब्रह्मानंद शिक्षायतन के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

Posted By: Inextlive