डॉक्टरों की लापरवाही से हाथ हुआ बेकार
जमशेदपुर (ब्यूरो)। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज खासमहल स्थित सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण विजय कुमार बाखला से उनके कार्यालय में मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है। सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि कीताडीह निवासी 16 वर्षीय कली शर्मा को सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन देने के बाद नस ब्लॉक हो गया है। इससे बच्ची का हाथ काम नहीं कर रहा है। घटना के बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन में मरीज को टीएमएच रेफर कर दिया और टीएमएच द्वारा उसे कोलकाता भेज दिया है। विशेषज्ञ से जांच की मांग
पंसस सुनील गुप्ता ने इस पूरे मामले की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दोषी लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मरीज के ईलाज पर होने वाले संपूर्ण खर्च की भरपाई सदर अस्पताल प्रबंधक द्वारा करने की भी मांग की गई है अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। उपाधीक्षक डॉ बाखला ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस पूरे मामले की सूचना जिला उपायुक्त को दे दी गई है। कहा कि प्राथमिक जांच कर 24 घंटा के अंदर फाइनल रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी जाएगी। उपाधीक्षक ने दिया आश्वासन
आगे जरूरत पडऩे पर एमजीएम के तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टीम बनाकर भी जांच की जाएगी। इस पूरे मामले में दोषी लोग दंडित होंगे। मरीज के ईलाज हेतु सिविल सर्जन से बात कर बीच का एक रास्ता निकालने का प्रयास भी जारी है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावे पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, झारखंड आंदोलनकारी नंदा कुमार, मनीष सहित कई लोग उपस्थित थे।