मौके पर एक्सआईटीई कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्रांसिस एसजे मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ठ अतिथि के रूप में फादर कुरुविला एस.जे मौजूद थे.


जमशेदपुर (ब्यूरो): गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया.विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन एसजे ने कहा कि आप देश के किसी भी कोने में जाएं, लेकिन आप सभी लोगों के दिल में जगह बनाएं, ताकि लोग आपको जीवन भर याद रखें। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की। किया गया पुरस्कृत इस अवसर पर कृष, खुशबू एवं कनक को विभिन्न संकाय में सर्वश्रेष्ठ एकेडमिक एक्सीलेंस का, सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए ऐना, चीयरफुल छात्र में शुभम, अचीवमेंट अवार्ड में कनक एवं मिस जेवियर का पुरस्कार अनामिका बोपाई को मिला। इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि विशोई, सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज, शिक्षिका आनंदिता, फरहीन, मौसुमी, सरोज, अमित, गौतम, अनामिका, आकांक्षा समेत अन्य की मौजूदगी रही। अर्सलान मिस्टर और सालेहा परवीन मिस गोविंद विद्यालय
तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में शनिवार को 12वीं के सत्र 2023-2024 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ ब्रह्मदत शर्मा, प्राचार्य कृष्णा मोदक, हेड ऑफ़ एचओडी नौशाद रजिया, पीआरओ राजेश शर्मा, हिंदी माध्यम प्रभारी सुनीता त्रिपाठी ने दीप जलाकर किया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा मौके पर कई मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान आकर्षक प्रतियोगिताएं भी हुईं। अंत में हर पहलुओं पर मूल्यांकन के बाद निर्णायक मंडली द्वारा मो। अर्सलान और सालेहा परवीन को क्रमश: मिस्टर एवं मिस गोविंद विद्यालय चुना गया। विद्यालय के निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा ने उन्हें ताज पहनाया। इस दौरान सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस बुलाओ नंबर-100 को बदल कर 112 किया गया है एवं छात्राओं और महिलाओं के लिए झारखंड शक्ति एप की शुरुआत की गई है.स्वागत भाषण अमरीन खान, संचालन तस्कीन परवीन और कहकशां शाहिद और धन्यवाद ज्ञापन छात्र परिषद के अध्यक्ष रेहान खान ने किया।

Posted By: Inextlive