जुस्को स्कूल साउथ पार्क का ग्रेजुएशन समारोह
जमशेदपुर (ब्यूरो): प्राचार्य मिली सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्हों ब'चों द्वारा स्कूल में बिताए गए पलों को याद किया। जेईएम फाउंडेशन के प्रशासक ए एफ मैडन और जेईएम फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक जीजू थॉमस ने समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। जीजू थॉमस ने कहा कि विद्यार्थियों को धैर्य रखना चाहिए और अपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने ब'चों से अपने जीवन में स्कूल में आत्मसात मूल्य प्रणाली को आगे बढ़ाने को कहा। कार्यक्रम के दौरान सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान 5 छात्रों को सबसे अनुशासित छात्र का पुरस्कार मिला तो 24 छात्रों को लीडर्स ऑफ टुमॉरो अवार्ड मिला। इसी तरह 8 छात्रों मुकुंद गुप्ता, अदिति चंद्रा, स्नेहा शर्मा, मीनल, शिवम कुमार, शिवम सिन्हा, मनाहिल मारूफ अंसारी और वरुण झा ने स्कूली जीवन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रिंसिपल 'वाइस अवार्ड जीता। कार्यक्रम का समापन स्कूल के निवर्तमान अध्यक्ष वरुण झा और स्कूल कैप्टन शिवम कुमार और मीनल के संबोधन से हुआ।विदाई समारोह का आयोजन
तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में शनिवार को कक्षा बारहवीं सत्र 2022-2023 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस कार्यक्रम में अन्य मनोरंजक गतिविधियों के साथ-साथ आकर्षक प्रतियोगिताएं भी रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्कृतिक गतिविधियों में छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और संगीत की भी प्रस्तुति दी। इस दौरान मिस्टर और मिस गोविंद विद्यालय का भी चयन हुआ। निर्णायकों ने एसके अराजुद्दीन को मिस्टर और साइमा फिरदोस को मिस गोविंद विद्यालय का खिताब प्रदान किया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के भी पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक डॉ। ब्रह्मदत्त शर्मा, सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य जेपी होता, प्रशासक कृष्णा मोदक, उप प्राचार्य अनीता नंदी, जूनियर प्रभारी रीता चौधरी और पी आर ओ राजेश शर्मा ने दीप प्र'वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वागत भाषण विद्यालय छात्र परिषद की वाइस प्रेसिडेंट सालेहा परवीन, संचालन विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अर्सलान और वाइस कैप्टन फैजला हसन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यार्थी परिषद की प्रभारी नौशाद रजिया ने किया।