Gays, no more punchline of jokes
Site के through करते हैं dating
वैसे गे का सही और सटीक आंकड़ा मिलना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन गे डेटिंग साइट्स ने इस परेशानी को हद तक दूर कर दिया है। इसमें रुचि रखने वाले लगभग सभी लोग इस डेटिंग साइट से कनेक्टेड हैं। इसके जरिए वे लोग एक दूसरे से मिलते हैैं और डेटिंग करते हैं।
मिशन फॉर इंडियन गे एंड लेस्बियन इम्पॉवरमेंट (मिंगल) द्वारा कॉरपोरेट सेक्टर में गे व लेस्बियन रिलेशन पर सर्वे किया गया। इस सर्वे में यह बात सामने आयी है कि 80 परसेंट लोग अपने वर्कप्लेस पर इस तरह की हरकत फील करते हैं। सर्वे के मुताबिक 57 परसेंट लोगों की फिलिंग इस दिशा में नॉर्मल है, जबकि 20 परसेंट इस तरह की हरकत से हैरासड फील करते हैैं और 31 परसेंट की सिचुएशन बस ठीक की है।
89 से ज्यादा gay हैं dating पर
स्टेट में भी गे की काफी संख्या है। इसके लिए कई डेटिंग साइट्स भी है जो गे मेल को एक प्लेटफॉर्म अवेलेबल करा रही है। जानकारी के मुताबिक पूरे स्टेट से लगभग 133 गे पर्सन एक दूसरे से जुड़े हैैं और 89 डेटिंग कर रहे हैं।
25 लाख लोग हैं HIV infected
इस मामले में सेंट्रल गवर्नमेंट की हेल्थ मिनिस्ट्री ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट फाइल कर भी बताया है कि कंट्री में 25 लाख होमो सेक्सुएल हैैं, जिसमें से 4 लाख एचआईवी इफेक्टेड हैैं। बाकी 28 हजार से 31 हजार गे मेल के भी एचआईवी इंफेक्टेड होने की संभावना जतायी गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक कंट्री में टोटल 24 लाख लोग एचआइवी इंफेक्टेड हैैं। इसमें 20 लाख वयस्क (15 से 49 वर्ष), 3 लाख बुजुर्ग (49 वर्ष से अधिक) और 1 लाख बच्चे (15 वर्ष से कम आयु) के शामिल हैैं।